Advertisment

5 चीजें जो सभी महिलाओं को अपने जीवन में करनी चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update
हम महिलाये हमशा अपने आपको किसी न किसी ज़िम्मेदारी में बांधे ही रखती है चाहे वो हमारा कोई पेशेवर कार्य हो या घर परिवार की ज़िम्मेदारी, हमे अपने खुद के लिए भी जीना आना चाहिए, हमे अपना जीवन सिर्फ ज़िम्मेदारियों में ही नहीं बितानी चाहिए बल्कि इसे खुलके जीना चाहिए। आइये जानते है ऐसे 5 कार्यो के बारे में जो हर महिला को अपने जीवन काल में करने चाहिए :

Advertisment




  1. अकेले रहना







थोड़ा अजीब लग सकता है, यह सब की अकेले जीना एक नयी सीख सीखने का अनुभव है और आनन्द   से  भरा हुआ है! जब हम अकेले रहते तो हमे अपने सारे काम खुद करने की आदत पद जाती है , हम किसी पर निर्भर नहीं रहते । हममे आत्मविश्वास और स्फर्ति आती है और इससे हम आत्मनिर्भर होना भी सीखते है ।

Advertisment




  1. साहसिक यात्राओं के लिए जाएं







रोमांच से मेरा मतलब है कि कुछ बिल्कुल चुनौतीपूर्ण और हमारे सुविधा क्षेत्र से बहुत अलग।हम सबको ज़िन्दगी का हर रंग खुलके जीना चाहिए और हर लम्हे को सहज के रखना चाहिए हमे वो सब करना चाहिए जो हमे लगता है की हम नहीं कर सकते। इससे हमारा जीवन को देखने के नजरिया और सकारात्मक होगा ।

Advertisment




  1. अकेले यात्रा करें







अकेले रहने की तरह ही अकेले यात्रा करना भी हमें अपने बारे में बहुत कुछ सिखाएगा। और हम बहुत सारे दिलचस्प लोगों से भी मिलेंगे और रास्ते में बहुत सारे अनूठे अनुभव प्राप्त करेंगे और जीवन की और हम जीवन की और काफी सकारात्मकता और आत्मविश्वास प्राप्त करेंगे ।

Advertisment




  1. अपने पैसो का खुद ध्यान रखे







आमतौर पर हम अपने पैसो की देखरेख के लिए अपने पिता या पति पर निर्भर करते है और ज्यादातर यही हमारेपैसो को कहा निवेश करना है या कैसे कैसे खर्च करना है इन सब का फैसला भी वही करते है जिससे हम उन पर एक बहुत ही एहम चीज़ज़ के लिए निर्भर करते है। हमे अपने खर्चे और आने पैसे खुद संभालना आना चाहिए। यह जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है।

Advertisment




  1. किसी भी सामाजिक मुद्दे में अपना योगदान दे







हम सभी लोग समाज का हिस्सा है और हमे समाज में अच्छाई कायम रखने के लिए अपना योगदान देना चाहिए जैसे की स्वच्छ भारत अभियान या कुछ भी जिससे हम सामाज से जुड़ सके, यह हमे भौतिक शान्ति प्रदान करता है साथ ही हममे  संतुष्टि का भाव आता है , हम खुद को दुनिया के करीब, उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते है।

Advertisment


महिला होने का मतलब यह नहीं की हम अपनी ज़रूरतों और अपने जरूरी कामो के लिए अपने किसी पुरुष रिश्तेदार पर निर्भर रहे , हमे खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए क्यूंकि आजकल के समय में ये बहुत महत्वपूर्ण है।



 
#फेमिनिज्म
Advertisment