Childhood Nostalgia: 5 कार्टून शो जो हमें बचपन की याद दिलाते हैं

आज की भागा दौड़ी में हमें कई बार अपने बचपन की याद आती है और उन शोस की भी जिन्हें हम बचपन में देखा करते थेI इन कार्टून शोस ने हमें जीवन के कई पाठ पढ़ाए, हमें खुशियां दी और हमारी यादें बन गएI (image credit: IMDb)

मेक वे फॉर नोडी

नोडी टॉय टाउन का एक टैक्सी ड्राइवर होता है जहां पर सारी चीजें खिलौने की बनी होती है नोडी अपने काम से सब की मदद करना सिखाता है और वक्त पर सबके लिए उपलब्ध रहना ताकि वक्त आने पर हम अपने दोस्तों के काम आ सकेI (image credit: IMDb)

ओसवल्ड

ओसवल्ड की कहानी एक 8 पैरों वाले ऑक्टोपस की है जो सबसे दयालु और सबसे मददगार होता हैI वह हमें सबसे अच्छे से पेश आना और सब के लिए अच्छा सोचना सिखाता हैI ओसवल्ड ने हमें सदा ही दोस्ती का पाठ पढ़ाया और बुरे वक्त में भी हिम्मत ना खोने का हौसला दियाI (image credit: IMDb)

बेबी लुनी टूंस

बेबी लुनी टूंस कई जानवरों की बचपन की कहानी है जिन्हें उनकी नानी संभालती थीI वह ना सिर्फ़ एक साथ मज़े करते थे बल्कि अपनी नानी से तरह-तरह की कहानियां भी सुनते थेI इस शो की खास बात है कि नानी की हर कहानी में एक सीख छिपी रहती थी जो इन्हें अच्छाई का पाठ पढ़ातीI (image credit: IMDb)

बॉब द बिल्डर

इस शो में वह एक बिल्डर है जो सभी टूटी चीजें जोड़ देता है या अपने दोस्तों के सहारे घर बना देता हैI बैग हमें यह सिखाता है कि यदि हम एकजुट होकर काम करें तो हमारे लिए कुछ भी असंभव नहीं और हमें मिलकर सब की सहायता करनी चाहिएI (image credit: IMDb)

थॉमस एंड फ्रेंड्स

यह कहानी थॉमस नाम के एक ट्रैन और उसके बाकी साथी ट्रेन की है जो मिल बांटकर एक साथ काम करते है और दूसरों की मदद करते हैI थॉमस हमें सब के लिए मन में प्यार रखना और किस तरह से सही वक्त पर कुशलता से काम करना चाहिए यह सिखाता हैI (image credit: IMDb)