5 common makeup mistakes

Makeup करना किसे नहीं पसंद है। हर लड़की makeup करना पसंद करती है जिससे वह अपनी खूबसूरती को और बढ़ा सके। लेकिन अगर आप गलत तरीके से makeup करते है तो यह आपके चेहरे को खराब दिखा सकती है इसलिए ये जरूरी है की आप कुछ makeup की गलतियों को जाने। (Image Credit: Kalam Times)

Ignoring Skincare

कभी भी मेकप करने से पहले skincare को ना भूले। यह सबसे महत्वपूर्ण होता है कोई भी makeup से पहले। यह त्वचा और मेकप के बीच का एक layer बन जाता है जो हमारी त्वचा को makeup के chemicals से बचाता है। (Image Credit: The Times of India)

Skipping Primer

Skincare के बाद primer लगाना काफी जरूरी है है। अगर आप इसे नहीं लगाते है तो आपका makeup base सही नहीं होता और makeup काफी cakey लगेगा। (Image Credit: Be Beautiful)

Mismatched Foundation

जब भी आप foundation खरीदे याद रखे की आप पहले उसे check करे और अपने skin tone के हिसाब से ले। गलत skin tone का foundation लेने से makeup काफी खराब लगता है। (Image Credit: Style Craze)

Using wrong concealers

जैसे foundation skin tone के हिसाब से लेना गलत है वेसे concealer भी आपकी त्वचा के लिए गलत साबित हो सकता है। Concealer का इस्तेमाल dark spots और dark circles को छुपाने के लिए होता है लेकिन गलत concealer आपकी त्वचा पे उल्टा प्रभाव डाल सकती है। (Image Credit: iDiva)

Incorrect blush placement

अगर आप blush को सही तरीके से नहीं लगाते है तो आपका चेहरा unbalance दिखेगा इसलिए जरूरी है की आप सही तरीके से blush को लगाए। (Image Credit: Pinkvilla)