सोलो ट्रैवेलिंग का मज़ा लें इन 5 शहरों में

सोलो ट्रैवेलर्स को ग्रुप की बजाय अकेले घूमने में ज़्यादा मज़ा आता है। ऐसे लोग अपने-आप के साथ समय बिताने, खुद को एक्स्प्लोर करने के लिए ट्रेवल करते हैं। आइये जानते हैं कि इस बार आप सोलो ट्रैवेलिंग के लिए कहाँ घूम सकते हैं।(Pic Credit: Pinterest)

Jaisalmer, Rajasthan

जैसलमेर एक छोटा शहर है जो सोलो ट्रैवेलर्स के लिए बहुत अच्छी जगह है। जैसलमेर फोर्ट, राजा का महल, डेजर्ट नेशनल पार्क के इलावा नाईट कैंपिंग के लिए भी यहाँ अच्छी प्लेसेस हैं। यहाँ की कैमल सफारी भी बहुत एन्जॉयबल होती है। (Image Credit: Pinterest)

Chitkul, Himachal Pradesh

चितकुल सोलो ट्रैवेलर्स के लिए बहुत अच्छी जगह मानी जाती है जो कि किन्नौर वैली का एक गाँव है। चितकुल अपने ट्रेडिशनल किन्नौरी हैंडक्राफ्ट्स के लिए जाना जाता है, जिसमें शॉल, टोपी और वुडेन आर्टिफैक्ट्स शामिल हैं।(Image Credit: Pinterest)

Varanasi, Uttar Pradesh

वाराणसी गंगा जी के घाट पर लोकेटेड है। सोलो ट्रैवेलिंग में आपको यहाँ की आइसोलेटेड जगह पर जाने से बचना होगा लेकिन स्पिरिचुअल पॉइंट से यह जगह बहुत अच्छी है। आप यहाँ कई हिस्टोरिकल प्लेसेस देख सकते हैं जिनमें घाट, सारनाथ, मणिकर्णिका स्टेचू आदि शामिल हैं। (Image Credit: Pinterest)

Kaza, Himachal Pradesh

अगर आप एडवेंचर करने के लिए सोलो ट्रैवेलिंग डेस्टिनेशन ढूंढ रहे हैं तो कज़ा आपके लिए बहुत अच्छी जगह है। कज़ा स्पीति वैली में लोकेटेड है जहाँ आप चन्द्रतल लेक, धनकर मोनेस्टरी घूम सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Valley Of Flowers, Uttrakhand

आप ट्रैकिंग के शौक़ीन हैं तो वैली ऑफ़ फ्लावर्स आपके लिए बहुत अच्छी जगह है। यह एक ट्रैकिंग डेस्टिनेशन है जिसका ट्रेक १६ कि मी लम्बा है। यह ट्रेक गोविंदघाट से शुरू होता है। वैली ऑफ़ फ्लावर्स और इसके आस-पास की जगह को एक्स्प्लोर करने में आराम से 3-4 दिन जाते हैं। (Image Credit: Pinterest)