Durga Puja के पांच दिनों के लिए पांच बेहतरीन Looks

पूजा करीब आते ही छोटी बच्चियों से लेकर बुजुर्ग तक इस चिंता में डूब जाते हैं कि कौन से दिन क्या पहने? तो इस बार आपकी शॉपिंग में थोड़ी मदद करने यह सुझाव आपके पूजा के पांचो दिन के लुक्स को और भी बेहतर बनाएंगेI (image credit- Pinterest)

षष्ठी

पूजा यानी एथनिक लुक लेकिन आजकल महिलाएं इस एथनिक लुक के साथ भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकते हैI जैसे की षष्ठी में सिंपल एथेनिक टॉप के साथ एक प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट और लाइट मेकअप रखेंगी तो आपका लुक और भी निखरकर आएगाI (image credit- Pinterest)

सप्तमी

यह दिन है ट्रेडिशनल कपड़ों काI तो सप्तमी के दिन एक डार्क कलर की कुर्ती के साथ अपने दुपट्टे से मैच करते हुए एंकल लेंथ पैंट्स आप पर खूब जचगी वैसे भी आजकल कुर्ती और एंकल लेंथ पैंट्स काफी ट्रेंडी लुक हैI (image credit- Pinterest)

अष्टमी

आज के दिन सभी लड़कियां नाह धोकर पुष्पांजलि के लिए तैयार होती है और आज ही के दिन सबकी दिलों जान से ख्वाहिश रहती है कि वह साड़ी पहनेI ऐसे में एक डिजाइनर ब्लाउज के साथ एक सिंपल कलर की साड़ी आपके लुक को और भी बेहतर बनाती हैI (image credit- Pinterest)

नवमी

नाही पूरी तरह ट्रेडिशनल और ना ही पूरी तरह वेस्टर्न बल्कि इंडो वेस्टर्न लुक नवमी के लिए बिल्कुल एक्सेप्शनल हैI ज्यादातर नवमी में नीला रंग बहुत पहना जाता हैI इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ खूबसूरत झुमके आपके नवमी के लुक को पूरा करती हैI (image credit- Pinterest)

दशमी

पूजा के आखिरी दिन औरतें भारी मन के साथ दुर्गा मां को विदा करने की तैयारी करती हैI दशमी के दिन सिंदूर खेल के लिए ज्यादातर औरतें सफेद लाल पर वाली साड़ी ही प्रेफर करती है और उस पर सिंदूर की चीते उनको और भी खूबसूरत बनती हैI (image credit- Pinterest)