घर पर कैसे मनाएं नया साल?

अगर इस बार आप नए साल की शाम अपने घर पर फैमिली के साथ एन्जॉय करना चाहते हैं और आपके पास आइडियाज नहीं हैं तो आप सही जगह पर हैं। हम आपको ऐसे ५ आइडियाज सुझाएंगे कि आप नए साल की शाम अपनी फैमिली के साथ बड़े मज़े के साथ गुज़र पाएंगे। (Image Credit: Pinterest)

Organise Dance Party

इस नए साल की शाम आप अपने परिवार और खास दोस्तों के साथ डांस पार्टी अर्रेंज कर सकते हैं। इससे आप एन्जॉय भी करेंगे और आपका नया साल अपनी फैमिली के साथ शुरू कर पाएंगे। (Image Credit: Pinterest)

Arrange Games

अपने घर पर नए साल की पार्टी की शान को कंटिन्यू रखने के लिए आप कुछ गेम्स अर्रेंज कर सकते हैं, जिसमें कार्ड गेम्स, डम्ब छेरेडस, म्यूजिकल चेयर्स वगैरा गेम्स काफी एक्साइटिंग हो सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)

Babeque Under Sky

अपने घर की छत पर आसमान के नीचे बारबे कियु लगा कर नए साल पर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ घर पर एन्जॉय करने का मज़ा ही कुछ और है। इसमें आप सब मिलजुल कर खाना भी पकाएंगे और एक साथ मिलकर एन्जॉय भी कर पाएंगे। (Image Credit: Pinterest)

Binge Watch

इस बार आप कहीं बाहर जाने की बजाय घर पर शांति से बिंज वाच एन्जॉय करते हुए भी नए साल का इंतज़ार कर सकते हैं। एक बाउल पॉपकॉर्न के साथ अपनी फैमिली की कंपनी को एन्जॉय करते हुए इस न्यू ईयर कुछ मूवीज देखने का आईडिया भी सबको पसंद आएगा। (Image Credit: Pinterest)

Religious Get Together

अगर आप शांति प्रेमी और रिलीजियस किस्म के इंसान हैं तो आप नए साल की शाम घर पर कोई पूजा, पाठ का आयोजन कर सकते है। इसमें अपनी फैमिली को तो इंक्लूड करेंगे ही, अपने फ्रेंड्स और उनकी फैमिली को भी इन्वाइट कर सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)