इस नए साल में खुद से ज़रूर पूछें ये 5 सवाल

हम सब नए साल के लिए तो बहुत एक्साइटेड होते हैं, लेकिन अगर हम अपने-आप को इस साल भी नहीं बदल पाए तो फिर साल तो बदलते रहेंगे लेकिन हम वहीं के वहीं रह जायेंगे। आइये पुराने साल के जाने और नए साल के आने पर अपने-आप से कुछ सवाल पूछें, जो हमारी ग्रोथ में मदद कर सकते हैं। (Image: Pinterest)

पिछले साल क्या अचीव किया?

इस नए साल अपने-आप से पूछें कि आपने पिछले साल के 365 दिनों में क्या अचीव किया। पिछले साल के गोल्स को पूरा करने के लिए कितनी कोशिश की और आप कितना सफल हुए। यह समय है पिछले साल की ग्रोथ का सेल्फ-अनालिसिस करने का। (Image Credit: Pinterest)

इस साल कैसे इम्प्रूव करेंगे?

इसके बाद आपका आपने-आप से दूसरा सवाल यह होना चाहिए कि जो कमी पिछले साल रह गई, उसे कैसे पूरा करेंगे और नए साल के लिए आपके नए गोल्स क्या होने वाले हैं। खुद के सामने यह सवाल भी उठाएं कि आप आने वाले समय में खुद को कहाँ देखना चाहते हैं। (Image Credit: Pinterest)

कैसे चैलेंजेस आ सकते हैं?

सिर्फ गोल्स के बारे में सोचने से कुछ नहीं होगा, उन्हें अचीव कैसे करना है, इसके बारे में भी प्लान करना पड़ेगा। इसमें आपको कुछ चैलेंजेस भी आएंगे, उनके बारे में पहले से तैयार रहेंगे तो उन्हें आसानी से टैकल कर पाएंगे। (Image Credit: Pinterest)

कैसे लोगों से दोस्ती करेंगे?

नए साल के लिए आपको अपना सर्किल भी सेलेक्ट करना चाहिए। इस साल आपने-आप से यह पूछें कि आपको अपने आस-पास नेगेटिव लोग चाहिए या फिर पॉजिटिव। अपनी लाइफ को पोसिटिविटी से भरना चाहते हैं तो पॉजिटिव लोगों से दोस्ती करें और फेक लोगों से दूर रहें। (Image Credit: Pinterest)

सेल्फ-ग्रोथ को कैसे जारी रखेंगे?

यह सवाल भी ज़रूरी है कि सेल्फ-ग्रोथ के लिए कंसिस्टेंटली काम कैसे कर सकते हैं, जिससे आपकी ग्रोथ और इम्प्रूवमेंट जारी रहे और मोटिवेशन टूटे न। अगर बीच में आप बोर होने जैसा फील करें या मोटिवेशन गुम होने लगे तो इससे बचने के लिए भी आपके पास प्लान होना चाहिए। (Image: Pinterest)