5 reasons of hairfall

आजकल के लाइफस्टाइल में बाल झड़ना एक आम समस्या है। हमारी खान-पान की गलत आदते, स्ट्रेस, प्रदूषण और धूल मिट्टीसे हमारे बाल बेजान, दोमुंहे और चमक चली जाती है। इसके साथ रुसी की समस्या भी आ जाती है। चलिए जानते है क्या कारण जिससे हमें हेयर फॉल की समस्या पैदा होती है-

Heredity

यह भी एक प्रकितिक कारण जिससे हमें बाल झड़ने की समस्या आ सकती है। इस स्थिति में ऐसी समस्या आपको अपने माँ-बाप से मिल सकती है।

Pregnancy

महिलाओं में गर्भवस्था के दौरान बाल झड़ने की समस्या आ जाती है। इस स्थिति में होर्मोनेस में काफी बदलाव आ जाते हैं जिस कारण यह समस्या पैदा हो जाती है। Image: marie clarie uk

Anemia

शरीर में खून की कमी को एनीमिया कहते है। इसके कारण भी हेयर फॉल की समस्या हो सकती है। Image: onlymyhealth

Stress

स्ट्रेस से हमारा स्लीप पैटर्न ख़राब हो जाता है जिससे हमारे हार्मोनल संतुलन में खराबी आ जाती है। जिसके कारण भी हेयर फॉल शुरू हो जाता है। Image: the clifford clinic

Age

उम्र भी बालों के झड़ने में बड़ा फैक्टर है क्यूंकि बढ़ती उम्र के कारण महिलाओं में रजनोवृत्ति हो जाती है जिसे हॉर्मोनोल संतुलन बिघड जाता है। Image: freepik