जानें ये 5 निशानियां सपोर्टिव पार्टनर की
अगर हमारा पार्टनर सपोर्टिव हो तो ज़िंदगी आसान और रिश्ता हसीन हो जाता है। अपने पार्टनर के प्रति हमारा प्यार और इज़्ज़त और भी बढ़ जाते हैं। आइए जानते हैं सपोर्टिव पार्टनर की 5 निशानियां क्या होती हैं।(Pinterest)
अगर हमारा पार्टनर सपोर्टिव हो तो ज़िंदगी आसान और रिश्ता हसीन हो जाता है। अपने पार्टनर के प्रति हमारा प्यार और इज़्ज़त और भी बढ़ जाते हैं। आइए जानते हैं सपोर्टिव पार्टनर की 5 निशानियां क्या होती हैं।(Pinterest)
Signs Of Supportive Partner
सपोर्टिव पार्टनर आपकी बात को पूरी अटेंशन से सुनेंगे और उसका जवाब भी देंगे। बात करते समय वे आपकी तरफ देखेंगे और बीच में टोकेंगे भी नहीं। अगर उन्हें आपकी बात समझ में नहीं आएगी तो बात खत्म होते ही वे उसे क्लियर करने की कोशिश करेंगे। (Image: Freepik)
अगर आपके पार्टनर आपके साथ सपोर्टिव होंगे तो वे आपके फीलिंग्स, थॉट्स और डिसिशनस को समझेंगे और खुद को भी सिम्पलीफाई रखेंगे ताकि आपको उनकी फीलिंग्स को समझने में कोई परेशानी न हो। (Image: Freepik)
आपके पार्टनर सपोर्टिव होने के नाते आपके गोल्स और ड्रीम्स को फॉलो करने में आपकी मदद करेंगे और साथ ही सक्सेस अचीव करने के लिए आपको एनकॉरेज भी करते रहेंगे।(Image: Freepik)
अगर आपकी कमी या गलती भी बतानी होगी तो सपोर्टिव पार्टनर आपसे कंस्ट्रक्टिव वे में बात करेंगे और समय-समय पर आपको अच्छे कामों के लिए अप्रिशिएट भी करते रहेंगे। आपसे और दूसरों से आपके बारे में पॉजिटिव बात ही करेंगे। (Image: Freepik)
आपके पार्टनर आपको बिना जज किए आप जैसे हैं वैसे ही एक्सेप्ट करते हैं तो वे सपोर्टिव हैं। वे आपको कभी चेंज होने के लिए फोरस नहीं करेंगे और न ही आपको ओपिनियनस और थॉट्स के लिए जज करेंगे। (Image: Freepik)
{{ primary_category.name }}