जानें ये 5 निशानियां सपोर्टिव पार्टनर की

अगर हमारा पार्टनर सपोर्टिव हो तो ज़िंदगी आसान और रिश्ता हसीन हो जाता है। अपने पार्टनर के प्रति हमारा प्यार और इज़्ज़त और भी बढ़ जाते हैं। आइए जानते हैं सपोर्टिव पार्टनर की 5 निशानियां क्या होती हैं।(Pinterest)

Two-Way Communication

सपोर्टिव पार्टनर आपकी बात को पूरी अटेंशन से सुनेंगे और उसका जवाब भी देंगे। बात करते समय वे आपकी तरफ देखेंगे और बीच में टोकेंगे भी नहीं। अगर उन्हें आपकी बात समझ में नहीं आएगी तो बात खत्म होते ही वे उसे क्लियर करने की कोशिश करेंगे। (Image: Freepik)

Mutual Understanding

अगर आपके पार्टनर आपके साथ सपोर्टिव होंगे तो वे आपके फीलिंग्स, थॉट्स और डिसिशनस को समझेंगे और खुद को भी सिम्पलीफाई रखेंगे ताकि आपको उनकी फीलिंग्स को समझने में कोई परेशानी न हो। (Image: Freepik)

Positive Towards Your Goals

आपके पार्टनर सपोर्टिव होने के नाते आपके गोल्स और ड्रीम्स को फॉलो करने में आपकी मदद करेंगे और साथ ही सक्सेस अचीव करने के लिए आपको एनकॉरेज भी करते रहेंगे।(Image: Freepik)

Positive Statements

अगर आपकी कमी या गलती भी बतानी होगी तो सपोर्टिव पार्टनर आपसे कंस्ट्रक्टिव वे में बात करेंगे और समय-समय पर आपको अच्छे कामों के लिए अप्रिशिएट भी करते रहेंगे। आपसे और दूसरों से आपके बारे में पॉजिटिव बात ही करेंगे। (Image: Freepik)

No Judgements

आपके पार्टनर आपको बिना जज किए आप जैसे हैं वैसे ही एक्सेप्ट करते हैं तो वे सपोर्टिव हैं। वे आपको कभी चेंज होने के लिए फोरस नहीं करेंगे और न ही आपको ओपिनियनस और थॉट्स के लिए जज करेंगे। (Image: Freepik)