Advertisment

Women's Health: जानिए सर्वीसाइटिस के ये 5 सिम्पटम्स

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
सर्वीसाइटिस का मतलब है हमारी ओवरी में होने वाला इंफ्लमैशन। सर्विक्स हमारे यूटेरस का एक नैरो ओपनिंग है जो फिर हमारे वजाइना को लीड करता है। आम तौर पर सर्वीसाइटिस हमें सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज चलमीडिया या गोनोर्र्हिया से हो सकता है। सर्वीसाइटिस होने के कई नॉन इन्फेक्शईएस कारण भी हो सकते हैं। सही से इसके ट्रीटमेंट के लिए ये ज़रूरी है की हमारे सर्विक्स के किस एरिया में इन्फेक्शन हुआ है हम उसे समय पर डिटेक्ट कर लें। जानिए सर्वीसाइटिस के 5 सबसे कॉमन सिम्पटम्स:

Advertisment

1. काफी ज़्यादा वजाइनल डिस्चार्ज



वजाइनल डिस्चार्ज एक सेल्स और फ्लूइड का मिक्स होता है जो हमारी वजाइना से निकलता है। इसका कलर आम तौर पर वाइट होता है और कई बार एक स्टिकी फ्लूइड की तरह बिहेव करता है। वजाइनल डिस्चार्ज आपके बॉडी का एक हेल्दी नेचुरल फंक्शन है। लेकिन अगर आपको नॉर्मल से ज़्यादा वजाइनल डिस्चार्ज हो तो फिर ये खतरे की निशानी हो सकती है। अगर ऐसा कुछ फील हो तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाएँ।
Advertisment


2. यूरिनेशन में पेन



ऐसे कई कारण है जिनके वजह से आपको यूरिनेशन में पेन हो सकता है। कुछ कारण ऐसे भी जिनके वजह से आपकी यूरिनेशन फ्रीक्वेंसी भी बढ़ जाती है। अगर आप ये दोनों फील कर रही हैं तो हो सकता है की आपको सर्वीसाइटिस है। सर्वीसाइटिस के सिम्पटम्स जल्दी फील नहीं होती हैं पर ये आपको महसूस ज़रूर होगा। ऐसे में अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
Advertisment


3. सेक्स के दौरान पेन



Advertisment
सेक्स के दौरान पेन कई कारणों से हो सकता है। ये पेन आपको या तो किसी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के वजह से होता है या फिर किस और इन्फेक्शन से। अगर एक बार से ज़्यादा आपको सेक्स के समय पेन फील हो तो इसे बिलकुल भी हलके में ना लें क्योंकि ये सर्वीसाइटिस के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में डॉक्टर से परामर्श लें।

4. मेंस्ट्रुअल पीरियड्स के बीच ब्लीडिंग

Advertisment


आपके मेंस्ट्रुअल साइकिल के बीच में ब्लीडिंग होना बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है। ये सर्वीसाइटिस के सबसे जल्दी पकड़ में आने वाले सिम्पटम्स में से एक है। इसलिए अगर अपनी मेंस्ट्रुएशन के बाद भी आप ब्लीडिंग से गुज़रें तो तुरंत इसके बारे में किसी डॉक्टर से राय लें।

5. सेक्स के बाद वजाइनल ब्लीडिंग

Advertisment


आपके वजाइना की डॉयनेस के कारण आपको सेक्स के बाद वजाइनल ब्लीडिंग हो सकती है। वजाइनल ब्लीडिंग अगर हो तो इसका कारण सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज भी हो सकते हैं। सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के कारण आपको सर्वीसाइटिस हो सकता है। इसलिए अगर सेक्स के बाद वजाइनल ब्लीडिंग हो तो इसे इग्नोर ना करें।



ये सामान्य रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशेष सलाह की आवश्यकता है कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करें।
सेहत
Advertisment