Reproduction Coercion के बारे में जानें 5 बातें
भारतीय समाज में महिलाओं को प्रजनन संबंधी फैसले लेने की आजादी भी नहीं है जैसे बच्चा प्लान करना है, गर्भपात करवाना है या नहीं पुरुष कंडोम यूज़ करेगा आदि इन सब मामलों में औरत की एक भी नहीं सुनी जाती है, इसे रिप्रोडक्टिव कोअर्शन या प्रजनन संबंधी हिंसा कहा जाता है। (Image Credit: Freepik)