सोलो ट्रिप पर जाने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

कुछ लोग सोलो ट्रिप्स ही पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि सोलो ट्रिप में वे अपने आप को ज़्यादा जान पाएंगे और चैलेंजेस को अकेले हैंडल करने से अपनी कैपेबिलिटीज को एक्स्प्लोर कर पाएंगे। सोलो ट्रिप पर जाने से पहले इन 5 बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। (Image: Pinterest)

Plan Ahead

सोलो ट्रिप पर जाने से पहले अपना डेस्टिनेशन प्लान करें और शहर की जियोग्राफी के बारे में जान लें। अपने डेस्टिनेशन की मौसम की जानकारी रखें और वहाँ का मैप ऑफलाइन डाउनलोड करके ज़रूर रखें। लास्ट मोमेंट की होच-पॉच से बचने के लिए होटल पहले ही बुक करवा लें। (Image: Pinterest)

Keep Cash Handy

आपको नहीं पता कि जिस डेस्टिनेशन पर आप जा रहे हैं वहां का नेटवर्क कैसा होगा या लोग ऑनलाइन पेमेंट्स एक्सेप्ट करते हैं या नहीं। ऐसी प्रोब्लेम्स से बचने के लिए आप अपने पास कैश हैंडी रखें। आपको एटीएम ढूंढ़ने की दिक्क्त से भी आराम रहेगा।(Image: The Globetrotting Detective)

Learn Local Language

आप जिस शहर में जा रहे हैं वहाँ की लोकल लैंग्वेज सीख लेंगे तो आपको काफी आराम रहेगा। इससे एक तो आपको लोकल्स के साथ बातचीत करने में आसानी होगी, दूसरा कोई यह नहीं समझ पाएगा कि आप यहाँ न्यू हैं या फिर यहीं के रहने वाले हैं। इससे आप सेफ रहेंगे।(Image Credit: Treebo Hotels)

Pack Light

कोशिश करें कि आप जो भी सामान अपने साथ कैर्री कर रहे हैं उसे कम से कम रखें। इससे एक तो आपका बैग लाइट रहेगा, दूसरा आपको ज़्यादा बैग्स भी कैर्री नहीं करने पड़ेंगे। आप अकेले हैं, इसलिए बैग्स ज़्यादा देर तक कैर्री करेंगे तो बहुत एग्सॉस्ट हो जाएंगे।(Image Credit: iDiva)

Don’t Carry Expensive Stuff

जब सोलो ट्रिप पर जाएँ तो अपना एक्सपेंसिव स्टफ जैसे कि अपने गहने, लैपटॉप और दूसरे महंगे गैजेट्स को घर पर रख कर जाएँ। आप अकेले जा रहे हैं तो वहाँ किसी को इम्प्रेस करने की ज़रूरत नहीं है, इसलिए आप सेफ्टी का ध्यान रखते हुए अपना महंगा सामान साथ में न लिजायें। (Image: World Nomads)