Advertisment

Vaginal Fluids : वजाइनल फ्लूइड्स के बारे में जाने जरूरी 5 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update
पसीने से लेकर वजाइना के अराउज होने तक वजैना कई प्रकार से गीला होता है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि ये वेटनेस किस प्रकार की है और क्यों है। तो आइए जानते हैं, वजाइनल फ्लूइड्स के बारे में , जरूरी 10 बातें।

Advertisment

वजाइनल फ्लूइड्स के बारे में ज़रूरी 5 बातें



1. सेक्सुअल स्थिति में ना होने पर भी 'वेट ' महसूस करना

Advertisment


किया बार ऐसा होता है जब आप किसी सेक्सुअल एक्टिविटी या कंटेंट से दूर होते हैं पर फिर भी आपका वजाइना गीला हो गया है। तो इसका मुख्य कारण होता है कि ये आपके सर्विक्स और वजाइनल वाल ने ही लुब्रिकेशन रिलीज की है जिस से जेनिटल के एरिया को नुकसान न पहुंचे।

2. पेशाब , पानी और लुब्रिकेशन में अंतर

Advertisment


पेशाब हमारे शरीर में से रिलीज होने वाला फ्लूइड बाय प्रोडक्ट होता है जो एक वेस्ट प्रोडक्ट होता है।



पानी कई बार किन्हीं प्रकार के डिस्चार्ज के साथ रिलीज हो सकता है।
Advertisment




लुब्रिकेशन आपके सर्विकल ग्लैंडस से रिलीज होता है। ये लुब्रिकेशन सेक्स के दौरान नेचुरली आपके वैजाइना को गीला कर देता है और सेक्स की प्रक्रिया को होने में आराम देता है।

Advertisment

3. पसीना



वजाइना से पेशाब और लुब्रिकेशन के अलावा पसीना भी रिलीज होता है जो स्वेट ग्लैंड से रिलीज होता है। ये मुख्य रूप से सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान या भागदौड़ के दौरान ही रिलीज होता है।

Advertisment


कई बार ये पसीना टाइट पैंटीज या कपड़े पहनने के कारण भी आ सकता है जिससे कि आपकी स्किन पर रैशेज पड़ सकते हैं।

4. मिल्की व्हाइट फ्लूइड

Advertisment


ये फ्लूइड वेजिनल ग्लैंड से आता है और वजाइनल transudate से आता है।

5. हॉर्नी ना होने पर भी वेट होना



अक्सर किसी के फिजिकलVaginal Lubrication : वजाइनल लुब्रिकेशन के लिए 5 फूड्स टच से भी आप वेट हो सकती हैं अपर इसका मतलब ये नहीं है कि आप सेक्सुअल इंटिमेसी के लिए तैयार हैं। आपके वैजाइना का किसी के टच को महसूस कर के गीला होना कंसेंट नहीं कहलाता।



तो ये थे 5 वजाइनल फ्लूइड्स से जुड़े 5 तथ्य।
सेहत
Advertisment