ऑयली स्किन के लिए 5 टिप्स

ऑयली स्किन आज‌ के‌ युग में बहुत से लोगों का होता है। सभी लोग इससे छुटकारा पाने के लिए तरह तरह के उपाय खोजते रहते हैं। बहुत से लोग ऑयली से निजात पाने के लिए तरह-तरह के उपाय को आजमाते हैं। (Image Credit: Vogue India)

नियमित धोएं

अपने चेहरे को दिन में कम से कम दो बार धोएं। इससे आपकी त्वचा के ऊपर मौजूद ऑयली और मल दूर हो जाएंगे। धोते समय हल्के से गर्म पानी और एक अच्छा फेस वॉश उपयोग करें। (Image Credit: Pinterest)

फल-सब्जी का सेवन करें

अपनी डाइट में ताजगी और फल-सब्जी को शामिल करें। ये आपके त्वचा के लिए लाभकारी होंगे और ऑयली के प्रोडक्शन को कम करने में मदद करेंगे। (Image Credit:EatingWell)

एक अच्छे मॉइस्चराइज़र का उपयोग करें

ऑयली त्वचा को भी नमी की जरूरत होती है। इसलिए आपको एक अच्छा मॉइस्चराइज़र चुनना चाहिए जो आपकी त्वचा को नमी प्रदान करे, लेकिन ऑयली को बढ़ाने से बचाए। (Image Credit: Minimalist)

सूर्य से सुरक्षा

धूप में बहुत समय बिताने से त्वचा में अधिक ऑयल का प्रोडक्शन होता है। इसलिए, धूप में बाहर जाने से पहले एक अच्छी वाले सनस्क्रीन लगाएं। (Image Credit: Premium Staff)

अच्छा फेस वॉश का इस्तेमाल करें

अपनी त्वचा के लिए विशेष फेस वॉश का उपयोग करें, जिसमें त्वचा के ऑयल को नियंत्रित करने वाले तत्व हों। इसे दिन में दो बार उपयोग करें। (Image Credit: Amazon.in)