Advertisment

Fatherhood: जानिए एक इन्वॉल्व्ड फादर बनने के 5 तरीकें

author-image
Swati Bundela
New Update
एक बच्चे के लाइफ पर उसके फादर का बहुत बड़ा इम्पैक्ट पड़ता है, इसलिए उसकी परवरिश में फतेहर की इन्वॉल्वमेंट बहुत मैटर करती है। शोध भी यही बताते हैं की जिन बच्चों के लाइफ में उनके फादर या फिर फादर फिगर जैसा कोई मौजूद हो वो आगे जाकर ज़्यादा खुश, स्वस्थ और सफल बनते हैं। आज जिस तरह से सोसाइटी में ट्रांस्फ़ॉर्मेशन्स हो रहे हैं एक इन्वॉल्व्ड फादर बनना बहुत ज़रूरी है वरना आपको पता ही नहीं चलेगा की कब आपके बच्चे बड़े हो गए। जानिए एक इन्वॉल्व्ड फादर बनने के ये 5 तरीकें:

Advertisment

1. बच्चों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त बिताइए



अगर आप काफी बिजी रहते हैं तो आपके बच्चे नेग्लेक्टेड फील कर सकते हैं। इसलिए अपने बिजी शेड्यूल में से अपने बच्चों के साथ बिताने के लिए वक़्त ज़रूर निकालें ताकि आपके बच्चों को भी इस बात का एहसास हो कि वो आपकी ज़िन्दगी में इम्पोर्टेंस रखते हैं। ये भी कोशिश करें की उनके साथ समय बिताते हुए आप और कोई काम ना करें।
Advertisment


2. अनुशाशन और प्यार के बीच बनाएं बैलेंस



हर बच्चे को अनुशाशन और गाइडेंस की ज़रूरत होती है लेकिन इसके साथ उन्हें सख्ती नहीं प्यार चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखें बच्चे बहुत सेंसिटिव होते हैं इसलिए उनपर अगर आप थोड़ा भी गुस्सा करेंगे तो ये बात उनके दिल में घर कर सकती है। कोशिश करें की आप बच्चों को अनुशाशन तो सीखाएं लेकिन प्यार भी एक्सप्रेस करें।
Advertisment


3. बच्चे के लिए रोल मॉडल बनें



अपने बच्चे का
Advertisment
रोल मॉडल बनने के लिए आपको कुछ चीज़ों का विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत है। इनमें से सबसे प्रमुख है बच्चों के साथ रेस्पेक्ट से बात करना ताकि आगे अपनी ज़िन्दगी में उन्हें पता हो की वो रेस्पेक्ट डेसेर्व करते हैं। इसके अलावा अपने बच्चों को रिस्पांसिबिलिटी, इंसानियत और सच्चाई के बारे में भी सीखना बहुत ज़रूरी है।

4. बच्चों के लिए रीडिंग करें

Advertisment


शोध बताते हैं की यंग एज से अगर बच्चों के लिए पेरेंट्स रीडिंग करते हैं तो उनका पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ में अच्छा डेवलपमेंट होता है। इसलिए बच्चों के साथ रीडिंग के लिए समय निकालना बहुत ज़रूरी है। बच्चे के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए इससे अच्छा तरीका नहीं हो सकता है।

5. अफेक्शन दिखाने से कभी पीछे ना हटें



बच्चे को सेक्योर तब लगता है जो उसे पता हो कि वो अपने घर में वॉन्टेड और एक्सेप्टेड है। बच्चे को एक्सेप्टेन्स दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है उनको अफेक्शन्स देना। बच्चे को अफेक्शन्स दिखाने के लिए आप कई तरह की चीज़ें कर सकते हैं। कभी-कभी एक सिंपल "आई लव यू" भी बच्चों को बहुत खुश कर सकता है। इसलिए अफेक्शन्स दिखाते रहें।
Advertisment