कैसे बढ़ाएं अपनी प्रोडक्टिविटी

दिन के खत्म होने पर हम सब सोचते हैं कि आज हमने कितना काम निपटाया। जिस दिन हम काफी काम निपटा पाते हैं, उस दिन काफी सेटिस्फाइड फील करते हैं। अगर आप अपनी रोज़ की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना चाहते हैं तो ये 5 तरीक़े अपनाएं। (Image Credit: Pinterest)

Set Routine

आप सुबह उठ कर अपने पूरे दिन का रूटीन सेट करेंगे तो आपका सारा काम जल्दी निपटेगा और आपका स्ट्रेस कम होगा। इससे आप अपने काम को प्रिऑरिटीस के हिसाब से रख पाएंगे जिससे आपका टाइम अच्छे से मैनेज हो सकेगा। (Image Credit: Pinterest)

Time Management

जब आप अपना टाइम मैनेज करेंगे तो आप अपने ज़रूरी काम पर फोकस कर पाएंगे और पहले करने वाले काम जल्दी कर सकेंगे। इसके इलावा जो काम ज़रूरी नहीं हैं, उन पर भी अपना कम समय बर्बाद करेंगे और दिन में ज़्यादा काम निपटा पाएंगे। (Image Credit: Freepik)

Avoid Distractions

अपना पूरा काम समय पर निपटाने के लिए आपको अपने आस-पास की डिस्ट्रैक्शनस को खत्म करना होगा और अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित करना होगा। इससे आप अपना काम जल्दी और अच्छे तरीके से निपटा पाएंगे और आपकी प्रोडक्टिविटी सुधरेगी। (Image Credit: Pinterest)

Break Is Must

लगातार काम को निपटाने बैठेंगे तो आपका ज़्यादा समय काम पर जायेगा और आप काम निपटा भी नहीं पाएंगे। इससे निपटने के लिए कुछ देर बाद 5 मिनट की ब्रेक ज़रूर लें। इससे आपका माइंड भी फ्रेश होगा और आप तरो-ताज़ा हो कर अपने काम पर दोबारा बैठ पाएंगे। (Image Credit: Pinterest)

One Time One Task

अगर आप एक समय पर एक से ज़्यादा काम निपटाने की कोशिश करने लगेंगे तो आप किसी भी काम को जल्दी नहीं निपटा पाएंगे क्योंकि आपका फोकस एक काम पर प्रॉपर नहीं लग पाएगा। इसके लिए आप एक समय पर एक काम ही करें और उसके बाद ही दूसरा काम शुरू करें। (Image Credit: Pinterest)