अपनी वेजाइना को खुश और स्वस्थ रखने के लिए करें ये 5 काम

हमारे दूसरे बॉडी पार्ट्स की तरह प्राइवेट पार्ट्स को भी केयर की ज़रूरत होती है लेकिन कई बार हम इनकी देखभाल को नज़रअंदाज़ कर जाते हैं। इनकी साफ़-सफाई और देखभाल करने से हम कई तरह की इन्फेक्शन्स से बच सकते हैं। आइये जानते हैं कि कैसे रखें अपनी वेजाइना को हैप्पी एंड हैल्दी। (Pinterest)

Maintain Hygiene

वेजाइना की साफ-सफाई रखना बहुत ज़रूरी हैं। इसके लिए आप गुनगुने पानी के साथ माइल्ड सोप यूज़ कर सकते हैं लेकिन फ्रेग्नेंस वाला सोप या फिर हार्ड सोप यूज़ न करें, इससे आपको इर्रिटेशन हो सकती है। इसकी सफाई के लिए कपड़े या स्पंज कि जगह अपने हाथ का ही इस्तेमाल करें। (Pinterest)

Choice Of Innerwear

वेजाइना को हैल्दी और हैप्पी रखने के लिए आप अपने इनर वियर को ध्यान से चूज़ करें। कोशिश करें कि पैंटी १००% कॉटन मेड हो और सोने के टाइम आप इसे उतार दें तो आपके जेनिटल्स रिलैक्स फील करेंगे। टाइट कपड़े पहनने से बचे और अपनी पैंटी को धोने के लिए हार्श डिटर्जेंटस यूज़ न करें। (Pinterest)

During Intercourse

सेक्शुअल इंटरकोर्स के दौरान वाटर-बेस्ड ग्लिसरीन लुब्रिकेंट्स और नॉन-लेटेक्स लेटेक्स कंडोम यूज़ करें। अगर आपको किसी तरह की इरिटेशन फील होती है तो सेक्स को अवॉइड करें। STIs से बचने के लिए अपना रेगुलर चेक-अप करवाएं। (Image Credit: Pinterest)

Hair Removal

हेयर रिमूव करने के लिए अगर शेविंग करती हैं तो फ्रेश ब्लेड का यूज़ ही करें। अपना रेजर किसी से शेयर न करें और न ही किसी दूसरे का रेजर आप यूज़ करें। शेविंग से पहले और बाद में प्राइवेट एरिया को माइल्ड सोप और वाटर के साथ ज़रूर साफ़ करें। (Image Credit: Pinterest)

Nutritious Diet

इन सब बातों का ध्यान रखने के इलावा अपनी डाइट का ध्यान भी रखें। खूब सारा पानी पीएं और हाइड्रेट रहें। डाइट में हरी सब्ज़ियां, लेनटिल्स, बीन्स और फ्रूट्स ज़रूर ऐड करें। जंक फ़ूड या फ़ास्ट फ़ूड कम से कम खाएं। (Image Credit: Pinterest)

Disclaimer

इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। (Image Credit: Freepik)