5 Working Mom Struggles

माँ शब्द सुनते ही हमारे दिमाग में एक superwomen आ जाती है। हम सब ने दिमाग में माँ को लेकर एक परफेक्शनिस्ट महिला की छवि तैयार की है जिससे कभी भी गलती नहीं हो सकती है। आज हम बताएंगे आपको आज के युग की महिला के struggles जो हाउसवाइफ भी है और वर्किंग भी है. क्या आप तैयार हैं-

Unbalance B/w work and family

एक महिला के लिए सबसे बढ़ा स्ट्रगल अपने काम और परिवार के बीच संतुलन नहीं बना पाना है क्यूंकि घर की सारी जिम्मेदारी उस पर डाल दी जाती है चाहे वे बच्चे संभालना, खाना बनाना हो या फिर घर के अन्य काम हो। Image: (Ad&V;)

No Time for Self care

वर्किंग महिला अपने लिए समय नहीं निकाल पाती क्यूंकि काम का बोझ इतना होता है की दिन का सारा समय दूसरों के कामों के लिए निकल जाता जिस कारण अपने लिए समय ही नहीं निकल पाता है। (Image: first cry parenting)

Hectic Morning

वर्किंग माँ के लिए सबसे हेक्टिक समय सुबह का होता है क्यूंकि उस समय बच्चों ने स्कूल जाना होता है, पति ने भी ऑफिस जाना होता है और उन सब के कामों के ज़िम्मेदारी महिला के ऊपर होती है। (Image: freepik)

Missing Precious moments

कई बार वर्किंग महिलाएं काम के बोझ के कारण बहुत ही अहम पल उनसे छूट जाते है क्यूंकि उनके पास समय नहीं होता है उन्हें अपने काम या फॅमिली में से एक को चुनना पड़ता है। यह समझौता सिर्फ औरतों की ही करना पड़ता है। (image: The quint)

Perfectionism

वर्किंग महिलाएं हमेशा एक गिल्ट में रहती है जिसके कारण वे परफेक्शनिस्ट बनने की कोशिश करती है। वे ऑफिस हो चाहे घर हर काम में अपना शत प्रतिशत देना चाहती हैं जो कि गलत है। (Image: The Times of India)