श्वेता त्रिपाठी शर्मा की 6 बेहतरीन वेब सीरीज

स्वेता त्रिपाठी एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से हिंदी फिल्मों, टेलीविजन और वेब सीरीज में काम करती हैं। श्वेता त्रिपाठी शर्मा की 5 बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में जानते हैं।(image credit: Times of India)

कालकूट (2023)

एक ऐसी कहानी जो एसिड हमले के अपराधी का पता लगाती है और पूरे सफर में दर्शकों का मनोरंजन करती है। विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी, यशपाल शर्मा और बाकियों के लिए भी जरूर देखें। जियो सिनेमा पर और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।(image credit: Binged)

कंजूस मखिचूस (2023)

कंजूस मखिचूस एक कॉमेडी, ड्रामा है। यह कहानी ऐसी ही है कि जमनाप्रसाद पांडे पूरे शहर में एक कंजूस के रूप में बदनाम हैं। जिनका परिवार उनकी पैसा-चुटकी लेने की आदत से तंग आ चुका है। वैसे तो परिवार को कम ही पता है कि यह बचत उसके पिता की चार-धाम यात्रा पर जाने की इच्छा को पूरा करने के लिए है। कुणाल खेमू , श्वेता त्रिपाठी , पीयूष मिश्रा , अलका अमीन ने एक्टिंग किया है। यह सीरीज जी5 पर उपलब्ध है। (image credit : IMDb)

मिर्ज़ापुर

एक शादी के जुलूस में एक चौंकाने वाली घटना ने मिर्ज़ापुर के अराजक शहर में दो परिवारों के जीवन को उलझा देने वाली घटनाओं की एक सीरीज है। मिर्ज़ापुर के अराजक शहर पर आधारित इस क्राइम थ्रिलर सीरीज़ में श्वेता त्रिपाठी ने गोलू गुप्ता की भूमिका निभाई। यह अमोज़न प्राइम पर उपलब्ध है।(image credit: ZoomTV )

लाखों में एक

उन्होंने इस वेब सीरीज में में डॉ. श्रेया की भूमिका निभाई। जो भारतीय शिक्षा प्रणाली की चुनौतियों का पता लगाती है। यह सीरीज प्राइम विडियो पर उपलब्ध है।(image credit: IMDb)

कार्गो

इस साइंस फिक्शन फिल्म में श्वेता ने एक अंतरिक्ष यान में काम करने वाली एक राक्षस की भूमिका निभाई जो आत्माओं को अगले जीवन में ट्रांसफर्ड करने में मदद करती है। यह सीरीज़ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।(image credit: IMDb)

ये मेरी फैमिली (2018)

990 के दशक की इस दिल छू लेने वाली कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ में उन्होंने मोनू का किरदार निभाया था। यह सीरीज़ अमोज़न मिनी टी वी पर उपलब्ध है।(image credit: Times Of India)