भारत की 6 ऐसी जगह जो दूसरी दुनिया की तरह दिखती हैं

हम दूसरी दुनिया में घूमने तो नहीं जा सकते पर हमारे देश में कुछ ऐसी जगह हैं जो हमें दूसरी दुनिया की तरह अनुभूति देंगी। चलिए जानते हैं इन सभी जगह के बारे में – (Image Credit: People Places)

गुना केव्स

यह जगह तमिलनाडु राज्य के कोदईकनाल से 10 किलोमीटर दूर है। यह जगह बहुत ही आश्चर्य जनक है और बहुत ही सुंदर है।( Image Credit: Facebook)

चौली की झाली

चौली की झाली उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में अवस्थित है। यह प्लेस पर्यटकों में बहुत ही ज्यादा फैमस है। (Image Credit:Shutter Stock)

लामायुरू

यह जगह लद्दाख में स्थित है। यहां पर बुद्धिस्ट मोंटेसरी है और यह जगह लूनर लैंडस्केप के नाम से भी जाना जाता है।( Image Credit: Dreamstime.com)

पुगा वैली

पुगा वैली लद्दाख के साउथ ईस्ट पार्ट में स्थित है।( Image Credit: Facebook)

रॉबर्स केव

यह भारत के उत्तराखंड राज्य में देहरादून से 8 किलोमीटर दूर स्थित है। ( Image Credit: Wikimedia commons)

याना केव्स

याना केव्स प्रकृति की अद्भुत सृष्टि में से एक हैं यह कर्नाटक में स्थित हैं।(Image Credit: Weyfarer’s Corner)