6 पौधे जो आपको आपके सोने के कमरे में नहीं रखने चाहिए

हम अपने घर में बहुत छोटे-छोटे पौधे लगाते हैं जिससे हमारा घर सुंदर होता है। इनमें से कुछ पौधे हैं जो हमारे शरीर के लिए अच्छे हैं, पर कुछ पौधे हैं जिन्हें आपको अपने सोने के कमरे में बिल्कुल भी नहीं रखना है। चलिए जानते हैं इन सभी के बारे में-(Image Credit:winni.in)

बोनसाई

बोनसाई पौधा देखने में तो बहुत सुंदर होता है पर इससे एलर्जी होने का खतरा है। इस पौधे को पानी देते वक्त स्किन पर लगने से रैशेज भी हो सकते हैं। (Image Credit: iStock.com)

फिक्स

पौधे की देखभाल बहुत ज्यादा करनी पड़ती है वरना इसमें बहुत जल्दी धूल आ जाती है। इससे एलर्जी होने की संभावना भी है। (Image Credit:Best Life online.com)

एरेका पाम्स

यह पौधा मकड़ियों को बहुत ज्यादा अपनी ओर खींचता है और इनसे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल है। (Image Credit:Best Life online.com)

बोस्टन फ़र्न

इससे एलर्जी की संभावना है और इसकी देखभाल करना भी बहुत मुश्किल है।(Image Credit: urbano.in)

इंग्लिश आइवी

इस पौधे से घर की हवा दूषित हो सकती है। और अगर आपके पास कोई पालतू जानवर है, वह अगर इसे खा ले तो उसके लिए यह बहुत ही ज्यादा खतरनाक है।(Image Credit: plant carefully.com)

पीस लिली

यह पौधे घर की हवा में सुधार तो लाता है मगर इसके पराग से सेंसिटिव व्यक्तियों को हानि पहुंच सकती है।(Image Credit: walmart.com)