इस सर्दी घूमने के लिए 6 Tropical Destinations

उत्तर भारत में नवंबर से फेब्रुअरी तक कड़कती सर्दी पड़ती है, अगर हमें कुछ दिनों के लिए ऐसे मौसम से आज़ादी मिल जाये तो क्या ही बात। इसके लिए आज हम लेकर आये हैं आपके लिए ६ ट्रॉपिकल डेस्टिनेशंस जहाँ आपको इस सर्दी से निजात मिलेगी और आप एन्जॉय भी कर पाएंगे। (Image Credit: Pinterest)

Andaman and Nicobar

अंडेमान और निकोबार बेस्ट ट्रॉपिकल डेस्टिनेशंस में से एक है। अक्टूबर से मार्च के बीच आप कभी भी यहाँ घूमने जा सकते हैं। इस जगह का टेम्प्रेचर दिसंबर में भी 20 से 30 डिग्रीज के बीच का रहता है। (Image Credit: Pinterest)

Lakshadweep

अक्टूबर से फ़रवरी तक का समय लक्षद्वीप घूमने के लिए सबसे अच्छा है। इस मौसम में पीक सीजन होने के कारण आपको यहाँ काफी भीड़-भाड़ देखने को मिल सकती है लेकिन इसका कारण भी यहाँ का हसीन मौसम और खूबसूरत नज़ारे हैं। (Image Credit: Pinterest)

Goa

विंटर्स में घूमने के लिए गोवा भी बहुत अच्छी जगह है। नवंबर से अप्रैल तक का मौसम बहुत सुहाना रहता है। यहाँ का सनी और प्लैज़ेंट मौसम बीच (Beaches) और दूसरी अट्रेक्टिव प्लेसेस को घूमने के लिए काफी कम्फर्टेबल रहेगा। (Image Credit: Pinterest)

Kovalam

कोवलम की सफ़ेद नर्म रेत और समुन्दर के शांत पानी का मज़ा लेने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फ़रवरी का है। इन दिनों यहाँ का टेम्प्रेचर 20 से 30 डिग्रीज के बीच ही रहता है। यहाँ समुन्दर के किनारे आप मछुआरों को मछली पकड़ते हुए देख सकते हैं। (Pinterest)

Puducherry

उत्तर भारत में कड़कड़ाती हुई सर्दी से छुटकारा पाने के लिए पुडुचेर्री विज़िट कर सकते हैं। यहाँ दिन का टेम्प्रेचर दिसंबर में भी मॉडरेट होता है और रात में हलकी-हलकी बारिश का मज़ा लेने को भी मिल सकता है। (Image Credit: Pinterest)

Munnar

मुन्नार घूमने के लिए दिसंबर से मार्च के बीच का समय सबसे अच्छा रहता है क्योंकि यहाँ का मौसम भी मॉडरेट सर्दी वाला रहता है जोकि घूमने के लिए काफी मॉडरेट रहता है। इस मौसम में आप यहाँ आराम से ट्रैकिंग और माउंटेन क्लाइम्बिंग कर सकते हैं। (Pinterest)