7 कॉमेडी OTT Web Series जो आप बिलकुल न करें मिस

OTT प्लेटफार्म पर कॉमेडी वेब सीरीज बहुत लोकप्रिय होते जा रही है। इसे देखने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। सभी को एसी सीरीज पसंद है जो मनोरंजक होने के साथ हंसी से भरपूर हो। तो आईए जानते हैं कुछ कॉमेडी वेब सीरीजों के बारे में जो आपको हसाएंगे

Gullak

यह वेब सीरीज Sony Liv पर अवेलेबल है। इस शो की कहानी एक मिडिल क्लास फैमिली के साधारण लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई है। यह मिश्रा परिवार के छोटे-छोटे संघर्ष और उनके बीच का प्यार आपको बाबू के साथ हंसने पर मजबूर कर देगा।

Panchayat

यह वेब सीरीज Amazon Prime Video पर देखने को मिल जाएगी। यह शो एक युवा इंजीनियर की कहानी है जिसमें वह एक छोटे से गांव में पंचायत सचिव होता है। यह शो आपको पूरे टाइम हंसते रहेगा।

Kota Factory

यह शो आपको Netflix पर देखने को मिल जाएगा। इस सीरीज में IIT छात्रों के संघर्ष और उनके जीवन से जुड़ी कहानियों को पेश करती है। इसमें आपको शिक्षक, दोस्ती और शिक्षा प्रणाली से जुड़े व्यंग्य आपको हंसाते रहेंगे।

Hostel Daze

यह वेब सीरीज Amazon Prime Video पर अवेलेबल है। हॉस्टल लाइफ की मजेदार और पागलपन भरे अनुभव पर आधारित यह शो छात्रों की लाइफ को बखूबी दर्शाती है।

Chacha Vidhayak Hai Humare

यह सीरीज आपको Amazon Prime Video पर देखने को मिल जाएगी। सीरीज जीवन के उतार-चढ़ाव और मजेदार अनुभव को बड़े ही मजेदार तरीके से प्रस्तुत करती है।

Pitcher

यह सीरीज TVF Play से जुड़ी सीरीज है जो आपको zee5 पर भी देखने को मिल जाएगी। चार दोस्तों की कहानी है जो अपनी नौकरी छोड़कर स्टार्टअप शुरू करने का सपना देखते हैं। इसमें आपको काम के साथ दोस्ती के बीच संतुलन और मजेदार डायलॉग देखने को मिल जाएंगे।

Mirzapur

मिर्जापुर सीरीज सबसे लोकप्रिय सीरीज में से एक है। यह सीरीज आपको Amazon Prime Video पर देखने को मिलेगी। यह एक क्रीम थ्रिलर के साथ डार्क कॉमेडी पेश करने वाली सीरीज है।