7 Wardrobe Essentials जो लड़कियों के पास मौजूद होनी चाहिए

दीपिका पादुकोण एवं शाहरुख खान जैसे सेलिब्रिटीज को स्टाइल करने वाली शेलिना नथानी बॉलीवुड की जानी मानी स्टाइलिस्ट हैंI इन्हीं के सुझाव के अनुसार आखिर कौन से साथ 7 वार्डरोब एसेंशियल लड़कियों के पास होने चाहिए? (Image credit- The Peacock Magazine)

लेदर जैकेट

इन जैकेट की खासियत है कि यह जैकेट जितनी पुरानी होती है उतनी ही अच्छी यह दिखने में लगती हैI जैकेट में लगे बटन और जिपर आपके लुक में अलग ही नयापन भर देती है जिससे उनकी पर्सनैलिटी एक और स्तर बढ़ जाती हैI (image credit-Myntra)

सफेद शर्ट

एक सफेद शर्ट पहनने के कई तरीके होते हैं और आप इसे किसी भी स्टाइल से पहन सकते हैं जैसे कि सर्दियों में आप वाइट शर्ट के ऊपर एक गरम जैकेट और सकते हैं या फिर गर्मियों में आप इसे शॉट्स के साथ भी पहन सकते हैI (image credit- Masala)

डेनिम जैकेट और जींस

शेलिना को विंटेज फैशन बहुत अच्छा लगता हैI खास करके ऊंची कमर वाले 'मॉम जींस' जो हर तरह के बॉडी शेप के अनुकूल होI आप किसी भी रंग का डेनिम पहन सकते हैं चाहे वह लाइट हो या फिर डार्कI (image credit- Myntra)

ट्रेंच कोट

हर किसी के पास ट्रेंच कोट होना चाहिए जो आप किसी गंजी या फिर शर्ट के ऊपर भी पहन सकते हैंI ट्रेंच कोट आपके फैशन में एक अलग लेयर जोड़ता है जिससे केवल गंजी या फिर जींस पहनने से आप काफी ज्यादा बेहतर दिखाई देते हैI (Her Style Code)

गंजी और टैंक टॉप

शेलिना को गंजी बहुत पसंद है और उनके ज्यादातर तस्वीरों में उन्हें गंजी पहने हुए देखा गया हैI वह रोजमर्रा के जीवन में या तो गंजी या फिर टैंक टॉप ही पहनती हैं जो उन्हें काफी आरामदायक महसूस करवाती हैI (image credit- Pinterest)

ओवरसाइज हूडी

जैसे कि काम के सिलसिले में शेलिना को बहुत ट्रेवल करना पड़ता है वैसे ही जिन लोगों को काम के लिए ट्रेवल करने की जरूरत पड़ती है उनके लिए ओवरसाइज हूडी होनी चाहिए जो बहुत आसानी से पहना जा सके और आपको अंदर से गर्म भी रखेI (image credit- LA CHIC PICK)