जानिए ऐसी ऐक्टिविटीज़ जो पेरेंट्स बच्चों के साथ कर सकते हैं

बच्चों के साथ समय बिताना हर माँ-बाप चाहते हैं। इसके साथ उनकी यह ख़्वाहिश भी होती है उस समय में बच्चों के साथ कुछ ऐसा भी करें जिनसे उनका शरीर और दिमाग़ दोनों रिलैक्स करें और खेल-खेल में कुछ सीख भी लें। (Image Credit: Freepik)

Trip

खाली समय में बच्चों के साथ ट्रिप प्लान कर लें। बच्चों को ऐसी जगह लेकर जाए जहां वे आनंद भी उठा सकें और कुछ नया सीखे भी इसके लिए आप किसी ऐतिहासिक जगह पर भी जा सकते हैं। (Image Credit: travel triangle)

Gardening

गार्डनिंग एक बहुत अच्छा विचार है। खाली समय का सही इस्तेमाल इससे बढ़िया कुछ भी नहीं हो सकता। इससे बच्चे प्रकृति के साथ भी जुड़ेंगे और रिलैक्स भी फील करेंगे।(Image Credit: Agri Nation)

Painting

पेंटिंग करने से बच्चों के अंदर की कला बाहर आती है और वह अपने विचारों को भी प्रकट करना सीखते हैं। इसलिए मां-बाप खाली समय में बच्चों के साथ पेंटिंग भी कर सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

Leisure

खाली समय में आप बच्चों के साथ सिर्फ बैठ जाएं और कुछ भी ना करें। इसके साथ आपका बॉन्ड स्ट्रांग होगा और एक दूसरे के की भावनाओं को महसूस करेंगे। (Image Credit: The Wire)

Movie Time

बच्चों के साथ आप उनकी मनपसंद मूवी का भी प्लान बना सकते हैं। इससे बच्चे बहुत खुश होंगे और उनके अंदर आपके लिए एक सकारात्मक छवि बनेगी। (Image Credit: Saffornstays)