एक्टर्स जिन्होंने तोड़े लैंगिक रूढ़िवादिता के स्टैंडर्ड्स

आज भी हमारे समाज में लैंगिक रूढ़िवादिता है जहां आज भी ऐसे कई कार्य है जिन्हें लिंग के आधार पर बाटा जाता है लेकिन इन अभिनेताओं ने अपने कलाकारी और सोच के माध्यम से इन रूढ़िवादियों को तोड़ा और एक उदाहरण सेट कियाI (image credit- Instagram)

रणवीर सिंह

ऐसे कई दफा रणवीर सिंह ने अपने फैशन सेंस के माध्यम से लोगों में बसी फैशन को लेकर भेदा भेद को तोड़ा हैI आज भी गुलाबी रंग को लड़कियों का रंग समझा जाता है लेकिन रणवीर सिंह ने कई बार पिंक कलर के कपड़े पहन कर फैशन के नए मायने चुनेI (image credit- Vogue India)

बाबिल खान

श्रृंगार एक औरत की ही नहीं बल्कि पुरुष की भी पहचान होती है और ऐसा हमें बाबिल को देखकर सीखना चाहिएI बाबुल न केवल हर रंग के कपड़े पहनते हैं बल्कि वह कई स्टाइल के ज्वेलरी भी पहनते हैं चेन्नई वह काफी खूबसूरत एवं स्टाइलिश दिखते हैंI (image credit- Instagram)

नकुल मेहता

टीवी के लोकप्रिय नायक नकुल मेहता ने अपने एक डांस वीडियो के दौरान पिंक लॉन्ग स्कर्ट में "हवा हवा" गाने पर खूबसूरत नृत्य प्रदर्शित करते हुए यह दिखा दिया कि कल कभी लिंग नहीं देखतीI कौन कहता है कि यह डांसिंग स्टाइल केवल लड़कियों के लिए बनी? (image credit- Instagram)

अंकुश बाहुगुणा

कंटेंट क्रिएटर अंकुश न केवल अपने कंटेंट के कारण बल्कि अपने मेकअप स्किल के कारण भी काफी लोकप्रिय हैI अंकुश इस रूढ़िवाद को तोड़ते है कि मेकअप केवल लड़कियों के लिए हैI हाल ही में उन्होंने अपने सीरीज़ 'लेक्मे विंग इट विद अंकुश' में सेलिब्रिटीज का मेकअप भी किया हैI (image credit- Instagram)

सिद्धार्थ मल्होत्रा

बीवी के लिए खाना बनाना एक किस्म की प्यार भरी भाषा ही तो है जो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कर दिखायाI कुछ दिनों पहले कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टा पर उनके लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा बनाए गए पिज़्ज़ा की तस्वीर डाली जिससे साबित होता है कि सिद्धार्थ कितने अच्छे कुक हैI (image credit- Instagram)