Puja Gathering को और भी मजेदार बनाए इन Cultural Activities के साथ

त्योहार का माहौल है और ऐसे में यदि पूजा के वक्त हर कोई एक साथ आकर खुशियां ना मनाए तो इसमें मजा ही क्या? पूजा गैदरिंग में जान डालने के लिए इन कल्चरल एक्टिविटीज को करें शामिल- (image credit- Pinterest)

अंताक्षरी

जब कई सारे परिवार और दोस्त एक साथ आते हैं तो ऐसे में माहौल को और भी एक्साइटिंग बनाने के लिए अंताक्षरी का खेल जरूर खेलेंI ऐसे में हर कोई एक दूसरे के सुर में झूम उठेगा और आपस में नजदीकियां बढ़ेगीI (image credit- pngtree)

चित्र प्रतियोगिता

पूजा में अपने मन की भावनाओं और ख्यालों को चित्र में उतारें चित्र प्रतियोगिता के माध्यम से जहां हर उम्र का व्यक्ति अपनी-अपनी भावनाओं को तस्वीर में उतारेंगे और बच्चों से लेकर बूढ़े तक अपनी सोच का एक नया नज़रिया प्रदर्शित करेंगेI (image credit- The Times Of India)

क्विज़ प्रतियोगिता

बच्चों से लेकर बड़ों के जनरल नॉलेज को पढ़ के एक आसान से क्विज कंपटीशन के माध्यम से जहां हर विषय पर प्रश्न किया जाएगा और यह परखा जाएगा कि किसका ज्ञान सबसे अधिक हैI ऐसे शिक्षात्मक प्रतियोगिता से ज्ञान का विकास होता है और बहुत कुछ जानने को मिलता हैI (image credit- Pngtree)

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

एक ऐसी प्रतियोगिता जहां लोग अपने किसी विख्यात व्यक्ति या फिर किसी नए विचार को प्रस्तुत करते हैंI इसके माध्यम से हमें महान व्यक्तित्व के बारे में और भी ज्ञान प्राप्त होता है और उन्हें याद करने का अवसर मिलता हैI (image credit- Pinterest)

नृत्य सम्मेलन

त्योहार की खुशी में जब आपके ताल थिरक उठे तो क्या कहना? नृत्य सम्मेलन वह अवसर है जहां आपको भिन्न प्रकार के नृत्य देखने का आनंद मिलेगा जब हर कोई अपनी खूबसूरत कला का प्रदर्शन करेंगेI (image credit- Pinterest)

धुनोची डांस प्रतियोगिता

दशमी के दिन धुनोची डांस बंगालियों में सबसे महत्वपूर्ण हैI जहां पर हर कोई धुनोची के साथ अपने नृत्य कि कला का प्रदर्शन करता है और यह देखा जाता है कि कौन सबसे बेहतर तरीके से धुनोची को बैलेंस कर सकता हैI कोई-कोई तो इससे मुंह में लेकर भी नृत्य करते हैंI (image credit- Pinterest)