देखिए OTT में यह बेहतरीन Horror Shows

ओटीटी कंटेंट की एक बड़ी दुकान है जहां आपको किसी भी तरह की कंटेंट आसानी से देखने के लिए मिल सकती है उनमें से एक है हॉरर शोI क्या आपको पता है भारत में ऐसे कई दिल दहला देने वाले हॉरर शोस बनी है जिन्हें देखकर आपके होश उड़ जाएंगे? (image credit- IMDb)

टाइपराइटर (Netflix)

गोवा के किसी सुनसान बंगले में जाकर खलबली मच जाती है जब चार साथी अपने भूत प्रेत को ढूंढने की कुतूहल के कारण वहां घुस जाते है जहां वह ना केवल फस जाते है बल्कि उन्हें बंगले और वहां की किताब से जुड़े कई राज मालूम पड़ते हैI (image credit- IMDb)

अधूरा (Amazon Prime)

यह कहानी निलगिरी वाली स्कूल में स्थित है जहां एक लड़के के हाल ही में एडमिशन के बाद से कई तरह के आश्चर्यजनक घटनाएं होने लगी है लेकिन 2007 के बैच के रियूनियन पर कई सच सामने आते हैI सीरीज में ईश्वक सिंह, ज़ोआ मोरानी एवं रसिका दुग्गल जैसे कलाकार शामिल हैI (image credit- IMDb)

अनकही अनसुनी- झागी फाइल्स (Disney+Hotstar)

यह कहानी झागी नामक जगह से शुरू होती है जब सब इंस्पेक्टर उमेश कुमार अपना पहला केस सुलझाने के लिए निकल पड़ते है जहां तीन औरतें की गुमशुदा होने की खबर हैI कहां जा रहा है कि वह राजी नामक भूतों के श्रापित शहर में खो गएI (image credit- IMDb)

बेताल (Netflix)

जब हाईवे कर्मचारियों को गांव से कई आदिवासियों को निकालने का आर्डर आता है ऐसा करते वक्त वह उस जगह एक पुराने श्राप का पता लगा लेते हैं जिससे वहां कैद कई ब्रिटिश सैनिकों की लाशें फिर से जीवित हो जाती हैI (image credit- IMDb)

घोउल (Netflix)

दमनकारी शासन द्वारा शासित भारत में, एक गुप्त सरकारी शिविर में खूंखार आतंकवादी अली सईद (महेश बलराज) से पूछताछ दुःस्वप्न और अलौकिक परिणामों को जन्म देती है। सीरीज में राधिका आप्टे एवं मानव कॉल जैसे कलाकार भी शामिल हैI (image credit- IMDb)

भ्रम (Zee5)

आयशा (कल्कि केक्लीन) एक लेखिका जो पीटीएसटी के समस्या से भुगत रही है और वह शिमला शिफ्ट कर जाती है जहां जाकर उन्हें कई तरह की अनहोनी घटनाओं का सामना करना पड़ता है जिन्हें वह अपना भ्रम समझती है लेकिन हकीकत कुछ और ही हैI (image credit- IMDb)