/hindi/media/post_banners/sQoK9yz8llfGmqKquF21.jpg)
आर्मपिट हेयर यानि बगल या कांख के बाल जिसे हम इंग्लिश में Axillary Hair भी कहते है। ये किशोरावस्था (Adolescence) में ही निकलना शुरू होते हैं। लड़कियों में ये 10-12 साल की उम्र में जबकि लड़कों में ये 11-14 साल की उम्र से निकलने शुरू हो जाते है। वैसे तो ये पूरी तरह से आपकी पर्सनल चॉइस है क्योंकि, कुछ लोग आर्मपिट हेयर को रखना पसंद करते हैं तो, कुछ लोग इन्हें पसंद नहीं करते हैं। आर्मपिट हेयर को रिमूव करने के लिए कुछ लोग शेविंग करते हैं तो कई लोग हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आर्मपिट हेयर आपके लिए फायदेमंद भी हो सकते है। आर्मपिट हेयर के फायदे
आर्मपिट हेयर क्यों होते है ?
आर्मपिट हेयर पिट्यूटरी ग्लैंड (Pituitary Gland) की वजह से होते है। किशोरावस्था में ये ग्लैंड एक खास हार्मोन रिलीज़ करते है , इस हार्मोन को 'एंड्रोजेंस (Androgens)' कहते है। औरतो में इसका निर्माण यूट्रस में होता है जबकि आदमियों में इस हार्मोन का निर्माण testicles में होता है।
आर्मपिट हेयर क्यों ज़रूरी है ?
फ्रिक्शन को कम करता है
जब आप कोई एक्टिविटी करते हो जैसे ब्रिस्क वाकिंग या दौड़ना ,उस वक़्त आपके आर्मपिट हेयर स्किन को आपस में रगड़ने से बचाते है। जैसे प्यूबिक हेयर सेक्स या अन्य एक्टिविटी के दौरान फ्रिक्शन को कम करता है ठीक उसी तरह आर्मपिट हेयर भी फ्रिक्शन से प्रोटेक्ट करते है।
बीमारियों से बचाता है
आर्मपिट हेयर को शेव न करने से इनग्रोन हेयर (Ingrown Hairs) ,रेजर बर्न (Razor Burn),आर्मपिट पिंपल्स (Armpit Pimples),स्किन टैग्स (Skin Tags),स्किन में जलन (Skin Irritation) जैसी कई समस्याओं से बचा जा सकता है।
ये फेरोमोन (Pheromones) के लिए अच्छे हैं
फेरोमोन बॉडी से निकलने वाली स्मैल होती है , जिससे मेल और फीमेल एक दूसरे को अट्रैक्ट करते हैं। आर्मपिट हेयर की वजह से ये गंध तीखी और तेज हो जाती है।फेरामोन, ऐसा केमिकल है जो महिलाओं को सेक्सुअली अट्रैक्ट करता है। आर्मपिट हेयर महिलाओं को आकर्षित करने में मदद कर सकते हैं।
आर्मपिट हेयर बॉडी के कुछ हिस्सों को कवर करते हैं जिनमें महत्वपूर्ण धमनियाँ (Arteries) होती हैं
आपके आर्मपिट हेयर आपकी स्किन के लिए vestigial protective barrier का काम करते हैं।ये आपकी arteries को प्रोटेक्ट करता है इसलिए आर्मपिट हेयर ज़रूरी होती है।
तो ये थे आर्मपिट हेयर के कुछ फायदे