Parenting: अपने बच्चों को यह Cartoon दिखाने से परहेज़ करे

यदि आपका बच्चा कार्टून देखना पसंद करता हो तो जरूरी नहीं की हर कार्टून बच्चों के लिए सटीक है क्योंकि ऐसे कई कार्टून होते हैं जिनके किरदार अथवा दृश्य आपके छोटे से बच्चे के मानसिक विकास पर बुरा असर कर सकती है जैसे कि- (image credit- Pinterest)

कोकोमेलन

इसके कार्टून आपके बच्चों के विकास में बाधा डाल सकती है क्योंकि इसके कार्टून बहुत ही हाइपर स्टिम्युलेटिंग अर्थात आपके बच्चों में अतिरिक्त रूप में उत्तेजना पैदा कर सकती हैI फोन पर एकाग्रता से देखते रहने के कारण बच्चों को इसकी लत लग जाती हैI (image credit- Pinterest)

माशा एंड द बेयर

7 साल की उम्र के नीचे किसी भी बच्चे को यह कार्टून नहीं देखना चाहिए जहां पर इसके मुख्य किरदार माशा अपनी उम्र के अनुसार ना व्यवहार कर दुर्व्यवहार करती हैI बच्चे जल्दी ही इसके नकल उतारने लगते है और उनकी मासूमियत पर इसका असर पड़ता हैI (image credit- Pinterest)

पेप्पा पिग

यह कार्टून बच्चों के लोकप्रिय कार्टून होने के बाद भी उनके लिए ठीक नहीं है क्योंकि बच्चों के अनुसार अनुचित शब्दों का प्रयोग होता हैI इसके अलावा जॉर्ज नमक किरदार द्वारा अतिरिक्त नखरे बच्चों पर बुरा असर कर सकती हैI (image credit- Pinterest)

ओगी एंड द कॉकरोचेस

कम उम्र के बच्चों का यह शो देखना बिल्कुल भी उचित नहीं है क्योंकि योगी और बाकी किरदारों के बीच हाथापाई और जंग बच्चों को हिंसा का संदेश दे सकती हैI इसके अलावा भी शो में बुलिंग दिखाई गई है जो बच्चों के लिए उचित नहींI (image credit- Pinterest)

शिन-चैन

शिन-चैन बच्चों में कितना भी लोकप्रिय क्यों ना हो लेकिन यहां बच्चे अपने उम्र के अनुसार नहीं बल्कि उसे अतिरिक्त व्यवहार करते हैं और उनकी हरकतें भी अमान्य हैI शो में कई बार हिंसात्मक दृश्य दिखाए गए हैI (image credit- Pinterest)