सोने से पहले की इन आदतों को अभी छोडें

सोने से पहले हम बहुत सारे ऐसे काम करते हैं जिससे हमारी नींद के ऊपर बहुत असर पड़ता है। आज हम उन आदतों के बारे में जानेंगे जिन्हें आपको सोने से पहले बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए

Screen Time

सोने से पहले आपको अपने स्क्रीन टाइम को बिल्कुल ही कम कर देना चाहिए या फिर एक घंटा पहले फोन छोड़ देना चाहिए।

Intense Workout

सोने से पहले आपको इंटेंस वर्कआउट नहीं करना चाहिए। इससे आपकी नींद में दिक्कत हो सकती है।

Heavy Meal

सोने से पहले आपको ज्यादा हैवी खाना नहीं खाना चाहिए। इससे आपके पाचन तंत्र में गड़बड़ हो सकती है।

No Fixed Sleep Time

आपको अपने सोने का फिक्स्ड रूटीन बनाना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप अपनी मर्जी से कभी भी नींद ले रहे हैं।

Intense Conversation

आपको सोने से पहले ऐसी डिस्टर्बिग बातें नहीं करनी चाहिए इससे भी आपके दिमाग में स्ट्रेस बढ़ता है और आप परेशान रहते हैं।

Sugar

सोने से पहले मीठे का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। यह आपके दांतों के लिए भी खराब है।

Not Maintaining Personal Hygiene

सोने से पहले अगर आप अपनी हाइजीन का ध्यान नहीं रख रहे हैं जैसे ब्रश नहीं करना या फिर स्किन केयर रूटीन का नहीं फॉलो करना तब भी आप अपनी सेहत का नुकसान कर रहे हैं।