Baby Girls Name: जानें B अक्षर से शुरू होने वाले 10 बच्चियों के बेहतरीन नाम

हर एक पेरेंट ये चाहता है कि उनके न्यू बोर्न बेबी का नाम कुछ यूनिक हो। नाम का असर पर्सनालिटी पर होता है तो हर कोई यह चाहता है उनके बच्चे के लिए एक बेहतर नाम चुनें। तो आइये जानते हैं बेबी गर्ल के लिए 10 बेहतरीन नाम जो B अक्षर से शुरू होते हैं।(Image Credit: unsplash)

Bani

इस नाम का मतलब "पृथ्वी" है। इस नाम को आप अपनी बेबी गर्ल के लिए चुन सकते हैं।(Image Credit: Navbharat)

Bavanya

यह नाम आपकी बच्ची के लिए एक "आशीर्वाद" हो सकता है क्यूंकि इसका मतलब देवी दुर्गा है। (Image Credit: Baby chick)

Bhavya

यह नाम भी बहुत पवित्र है इसका मतलब "देवी पार्वती" है। (Image Credit: mom junction)

Banvi

यह नाम अपने मतलब जितना ही प्यारा है क्यूंकि इसका मतलब ही "प्यार" है। (Image Credit: pxfuel)

Badra

यह नाम भी आपकी बेटी के लिए बहुत प्यारा है इसका मतलब "पूरा चाँद", "अच्छा" और "सफल" होता है। (Image Credit: unsplash)

Barkha

इसका मतलब "बारिश" है। यह नाम भी एक अच्छा विकल्प है। (Image Credit: pampers)

Bhavika

इस नाम का मतलब "अच्छा व्यवहार" और "योग्य" है। नाम की तरह इसका मतलब भी काफी प्यारा और cheerful है। (Image Credit: unsplash)

Bella

यह काफी पसंदीदा नाम है इसका मतलब भगवान का वादा है। यह शब्द इटालियन और लेटिन का सुमेल है। (Image Credit: MOM Junction)

Bhavisha

जो आने वाला भविष्य देख सके उसे Bhavisha कहते हैं। यह नाम भी आपकी बच्ची के लिए काफी उपयुक्त हो सकता है। (Image Credit: pxfuel)

Benazir

इस नाम का मतलब "बहुत अच्छा" है। इसका मतलब ऐसा व्यक्ति जिसका जवाब या मैच न हो जिसे unique भी कह देते हैं। (Image Credit: pxfuel)