Sexting Rules : सेक्सटिंग करते समय किन बातों का रखे ध्यान?

कन्सेंटः- किसी के साथ सेक्सटिंग करने से पहले उस व्यक्ति की सहमति ज़रूर ले।सेक्सटिंग आप असुरक्षित और असहज महसूस कर सकते है। अगर आप उस व्यक्ति के साथ रिलेशन में भी है फिर भी सहमति से शुरुआत करें(Image Credit:- junkee)

सिम्पल टेक्स्ट पर मत भेजे

सेक्सटिंग कभी भी नोर्मल टेक्स्ट पर मत करें। सेक्सटिंग के लिए आप कई ऐप्स का इस्तेमाल जहां पर टाइम लिमिट भी होती है और अगर किसी ने तस्वीर का स्क्रीनशॉर्ट भी लिया तब भी उसका पता लग जाएगा।(Image Credit:-The Cord)

सब कुछ डिलीट कर दे

सेक्सटिंग के बाद अपने फ़ोन से सब कुछ डिलीट कर दे क्योंकि डेटा चोरी होने का भी डर रहता है। इस बात को सुनिश्चहित करें कि डेटा end to end encrypted हो।(Image Credit:-ivan bravo studio)

तस्वीरें शेयर मत करें

अगर आप किसी के साथ सेक्सटिंग कर रहे उसकी तस्वीरों को किसी के साथ मत शेयर करें। आप उनके साथ ईमानदार रहे। इसके साथ किसी दूसरे की तस्वीरों को शेयर आप ऐसा मत दिखाएं कि यह आप है।(Image Credit:-Women Log)

अपना चेहरा मत दिखाएं

सेक्सटिंग के समय अपना चेहरा मत दिखाएं क्योंकि अगर तस्वीर शेयर भी हो जाती तो इतनी देर तक पता नहीं लगेगा कि तस्वीर आपकी है जब तक आपके शरीर पर की निशान ना हो। (Image Credit:-Refinery29)

Genitals की तस्वीरें मत भेजे

सेक्सटिंग के समय अपने प्राइवट पार्ट्स की तस्वीरें मत भेजे। यह काफ़ी vulnerable, shocking, disturbing भी हो सकता है।(Image Credit:-2020 dreams)

क्लाउड बैकअप को बंद करें

जब आप सेक्सटिंग कर रहे हो तब इसकी बंद करें नहीं तो सारी तस्वीरें और विडीओ आपकी गैलरी में आ सकती है। (Image Credit:-The Providence Journal)