दिवाली पर ये चीजें जरूर घर लाएं

दिवाली पूजा के दौरान कुछ चीजें ऐसी भी इस्तेमाल की जाती हैं जो माँ लक्ष्मी की पसंदीदा होती हैं। इनका इस्तेमाल करने से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी देती हैं। तो आइये जानते हैं कि कौन सी हैं वो चीजें-(Image Credit - Freepik)

कुबेर की मूर्ति

दिवाली के दौरान कुबेर की मूर्ति खरीदकर घर लाना बहुत ही शुभ माना जाता है, इससे आपके परिवार पर धन-संपत्ति का आशीर्वाद बना रहता है।(Image Credit - Amazon)

कौड़ी

दिवाली में पूजा के दौरान कौड़ी को पूजा के स्थान पर रखा जाता है मान्यता है कि यह माँ लक्ष्मी को प्रिय होती हैं। इसलिए दिवाली पर कौड़ी को जरुर खरीदकर लायें।(Image Credit - Amazon)

गोमेद चक्र

गोमेद चक्र को गोमती चक्र भी कहा जाता है इनका इस्तेमाल पूजा के समय पूजा के स्थान पर होता है और माँ लक्ष्मी की प्रिय वस्तुओं में से एक है, तो इसे जरुर घर लायें।(Image Credit - Punjab Kesari)

धातु का कछुआ

कछुआ माँ लक्ष्मी का वाहन है इसलिए दिवाली के दौरान धातु का कछुआ खरीदना बहुत ही शुभ होता है इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। (Image Credit - NaiDuniya)

श्रीयंत्र

श्रीयंत्र को माँ लक्ष्मी की पूजा के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह माँ लक्ष्मी को बहुत ही प्रिय है इसलिए दिवाली के दौरान इसे खरीदकर घर लाना बहुत ही शुभ होता है।(Image Credit - jyotishasha.com)