Best Desserts For Diabetes

डाईबिटिस है लेकिन फिर भी कुछ मीठा कुछ अच्छा और स्वादिष्ट डेसर्ट खाने का मन है तो आप इस डेसर्ट को ट्राइ कर सकते है जो ना ही केवल टैस्टी है बल्कि हेल्थी भी है। (Image Credit: Pinterest)

Strawberry Nice Cream

यह स्ट्रॉबेरी नाइस क्रीम आम आइसक्रीम से बहुत अच्छा और हेल्थी ऑल्टर्नटिव है। यह फलों से भरा है, शुगर नहीं मिलाया है और इसमे स्वीट बेरी का फ्लेवर है। (Image Credit: Pinterest)

Peanut Butter Chocolate Chip Cookies

पिनट बटर चॉकलेट चिप कूकिस बाकी कूकिस से अलग है जिसमे आटे का इस्तेमाल नहीं होता है। यह ग्लटन फ्री पिनट बटर चॉकलेट चिप्स काफी सॉफ्ट होता है और सिम्पल 5 इंगरेडियान्ट्स से बनता है। (Image Credit: Pinterest)

Soft Sugar Cookies

यह आसान सॉफ्ट शुगर कूकिस मे एक्स्ट्रा फाइबर और न्यूट्रीयनट्स के लिए हल्का आटे का इस्तेमाल किया गया है। (Image Credit: Pinterest)

Apple Crisp

यह एप्पल क्रिस्प काफी अच्छा है जिसका डिनर के बाद डेसर्ट के रूप मे आनंद ले सकते है। इसमे काफी कम केलोरिस होती है और इसे और भी बेहतर बनाने के लिए शुगर के जगह कुछ और इस्तेमाल कर सकते है। (Image Credit: Pinterest)

Crispy Peanut Butter Balls

क्रिस्पी पिनट बटर बाल्स बनाने के लिए आपको 4 सिम्पल इंगरेडियन्ट्स की जरूरत है और यह काफी स्वादिष्ट और हेल्थी है। अगर आपको नट फ्री स्नॅकस चाहिए तो आप पिनट बटर के जगह आमन्ड बटर या सनफ्लावर सीड बटर का भी इस्तेमाल कर सकते है। (Image Credit: Pinterest)