Navratri: नवरात्रि के व्रत के लिए हेल्थी और स्वादिष्ट आहार

नवरात्रि का समय है और ऐसे में कई लोग नवरात्रि का व्रत रखते हैं। व्रत के दौरान आपको ऐसे भोजन का सेवन करना चाहिए जो काफी हेल्थी होता है और दिन भर के लिए आपकों ताकत देता हो। यह व्रत के लिए कुछ ऐसे आहार हैं जो हेल्दी के साथ स्वादिष्ट भी हैं।(Image Credit: Pinterest)

Sabudana Khichdi

साबूदाना में कार्बोहाईड्रेट्स पाए जाते हैं जो व्रत के दौरान हमे एनर्जी देने मे मदद करती है। आप साबूदाना खीर या साबूदाना वड़ा भी खा सकते हैं जो नवरात्रि के व्रत के लिए काफी अच्छा और स्वादिष्ट खाना है। (Image Credit: Pinterest)

Kuttu ka Dosa

अगर आपको डोसा काफी पसंद है तो नवरात्रि के व्रत के लिए आप कुट्टू का डोसा जरूर ट्राइ कर सकते हैं। यह डोसा कूटू का आटा से बनता है जिसके अंदर आलू की फिलिंग होती है। (Image Credit: Pinterest)

Singhare ke Atte ka Samosa

यह शाम के नाश्ते के लिए परफेक्ट है जो सिंघाड़े के आटे, सेंधा नमक और मसालेदार चिरोंजी की फिलिंग से तैयार होता है। यह समोसा धनिया की चटनी के साथ बहुत अच्छा लगेगा। (Image Credit: Pinterest)

Aloo ki Curry

स्वादिष्ट और हेल्थी आलू की कड़ी से आप नवरात्रि को और भी स्पेशल बना सकते हैं। यह काफी हेल्थी और स्वादिष्ट होता है। (Image Credit: Pinterest)

Banana Walnut Lassi

आप व्रत के समय इस तरह का स्वादिष्ट और हेल्थी ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं। यह लस्सी दही, केला, शहद और अखकरोट से बनता है। यह आपको दिन भर के लिए एनर्जी देता है। (Image Credit: Pinterest)