Best Indian Desserts You Will Love

कोई त्योहार हो या किसी को खुशखबरी के साथ मुहँ मीठा करवाना हो, हर किसी की पहली पसंद मिठाई होती है। भारत मे अनेक प्रकार की मिठाई होती है और लोग इसे काफी पसंद करते है। (Image Credit: Pinterest)

Rasgulla

रसगुल्ला पश्चिम बंगाल की मिठाई है जो दूध की बनी होती है। यह काफी सॉफ्ट और स्पॉन्जी होती है। (Image Credit: Pinterest)

Gajar Ka Halwa

गाजर का हलवा ठंड के समय मे काफी पोपुलर है जो गाजर से बनता है और काजू बादाम से पूरा किया जाता है। (Image Credit: Pinterest)

Falooda

फ़ालूदा एक मीठा ड्रिंक है जो काफी अच्छा लगता है। यह गुलाब सिरप, सेवई और दूध के बनाई जाती है और ऊपर आइसक्रीम से पूरा किया जाता है। (Image Credit: Pinterest)

Mishti Doi

मिष्टी दोई यानि मीठा दही जो बंगाल मे काफी पोपुलर है और इसे काफी पसंद भी किया जाता है। (Image Credit: Pinterest)

Besan Ke Ladoo

बेसन के लड्डू काफी पोपुलर भारतीय मिठाई मे से एक है जो बेसन, घी और चीनी से बनता है। (Image Credit: Pinterest)

Kheer

खीर हर घर मे पसंद किया जाता है जो चावल, दूध और चीनी से बनाई जाती है। (Image Credit: Pinterest)