कौन सी रही 2023 की बेहतरीन भारतीय Web Series

2023 में भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म में कई बेहतरीन वेब सीरीज रिलीज की गई जिन्होंने दर्शकों का न सिर्फ मनोरंजन किया बल्कि उनका दिल भी जीत लियाI इन वेब सीरीज ने भारतीय कंटेंट की दिशा ही बदल कर रख दीI (image credit- IMDb)

असुर2

यह एक दिल दहला देने वाली वेब सीरीज़ है जो कि एक क्राईम थ्रिलर है लेकिन हमारे भारतीय पुराण की एक झलक आपको यहां हर मोड़ पर दिखने को मिलेगीI अरशद वारसी, वरुण सोबती एवं रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार इस वेब सीरीज में शामिल हैI (image credit- IMDb)

द नाइट मैनेजर

यह वेब सीरीज़ एक ब्रिटिश वेब सीरीज द नाइट मैनेजर से प्रभावित है जो कि उसी नाम के नोवल से ली गई हैI यह कहानी भारतीय स्पाई शान सेनगुप्ता (आदित्य रॉय कपूर) की है जो एक आर्म्स डीलर शैली (अनिल कपूर) के पीछे हैI (image credit- IMDb)

गंस एंड गुलाब्स

यह कहानी 90 दशक में गुलाबगंज में स्थित एक रहस्यमई केस की है जिससे वहां के कई लोग जुड़े हुए हैI इस थ्रिलर ड्रामा में दुलकर सलमान, राजकुमार राव एवं गुलशन देवईया जैसे कलाकार शामिल हैI (image credit- IMDb)

फर्जी

यह कहानी सनी (शाहिद कपूर) की है जो अपने कलाकारी एवं बुद्धि का इस्तेमाल कर नकली नोट छापता है और उसके ऊपर अपना व्यापार करता हैI सीरीज में विजय सेतुपति, राशि खन्ना एवं केके मेनन जैसे कलाकार शामिल हैI (image credit- IMDb)

दहाड़

यह क्राईम थ्रिलर सोनाक्षी सिन्हा की पहली वेब सीरीज है जहां वह पुलिस अफसर अंजली भारती का किरदार निभाती है जो शहर में हो रहे लगातार कत्ल का किस्सा सुलझाती हैI उनके अलावा सीरीज में विजय वर्मा एवं गुलशन देवियां जैसे कलाकार शामिल हैI (image credit- IMDb)

स्कूप

यह कहानी न्यूज़ एवं मीडिया जगत के जटिलता को दर्शाती है जहां किसी पत्रकार के खून के कारण एक रिपोर्टर पुलिस मीडिया एवं अंडरवर्ल्ड से भीड़ जाती हैI कहानी में करिश्मा तन्ना, हरमन बवेजा एवं मोहम्मद जीशान मुख्य किरदार निभा रहे हैI (image credit- IMDb)

जुबली

यह कहानी बॉम्बे टॉकीज स्टूडियो एवं उसके मालिक की कहानी दर्शाती है जहां से मशहूर अभिनेता अशोक कुमार के करियर की शुरुआत हुईI सीरीज़ में प्रोसेनजीत चटर्जी, अपारशक्ति खुराना एवं वामीका गब्बी मुख्य किरदार निभा रहे हैI (image credit- IMDb)