बिपाशा बासु के जन्मदिन पर जानें उनके बारे कुछ बातें

सांवली-सलोनी, हॉट सुपरमॉडल और बोल्ड इमेज के लिए चर्चित बिपाशा बासु को कौन नहीं जानता! 90 के दशक में मॉडलिंग से अपने करियर से शुरुआत करने वाली बिपाशा का जन्म 7 जनवरी, 1979 को दिल्ली में हुआ था।(Image Credit: Instagram)

फैमिली बैकग्राउंड

बिपाशा के पिता जी सिविल इंजीनियर और उनकी माँ एक हाउस वाइफ हैं। उनकी दो बहनें और हैं, जिन में से एक उनसे बड़ी हैं और एक उनसे छोटी। उनका जन्म दिल्ली में तो हुआ लेकिन उनकी परवरिश कोलकाता में हुई थी। (Image Credit: Instagram)

करियर की शुरुआत

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की और फिर ऐडस करने लगीं। इसके बाद वे कई मैगज़ीन्स के कवर पेज पर छा गयीं। उन्होंने अपना मॉडलिंग का सफर कई सालों तक जारी रखा और फिल्मों के ऑफर्स का इंतज़ार किया। (Image Credit: Instagram)

बॉलीवुड में एंट्री

2001 में अक्षय कुमार के साथ 'अजनबी' मूवी के साथ बिपाशा ने बॉलीवुड में एंट्री की। 2002 में उन्होंने 'राज़' फिल्म में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा कर लोगों का दिल जीत लिया और वे काफी चर्चा में आने लगीं। बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया। (Image Credit: Instagram)

रिलेशनशिप्स

बिपाशा अपने रिलेशनशिप्स के लिए भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं। बॉलीवुड के जॉन अब्राहम, डीनो मोरिया, सैफ अली खान और हरमन बवेजा के इलावा साउथ एक्टर राणा दगुबत्ती के साथ भी बिपाशा रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। (Image Credit: Instagram)

शादी और बच्चे

2016 में बिपाशा बासु ने करन सिंह ग्रोवर के साथ शादी कर ली और वे एक-दूसरे के साथ ख़ुशी-ख़ुशी अपनी ज़िंदगी बिता रहे हैं। 12 नवंबर, 2023 में उनके घर एक प्यारी सी बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम देवी है। (Image Credit: Instagram)