Bollywood: फिल्में जो Family Problems को दर्शाती है

हर घर में समस्या होती है लेकिन कभी-कभी वह समस्या हमारे मानसिक स्थिति पर हावी होने लगती हैI ऐसी ही कुछ फिल्में है जो हमारी स्थिति को दर्शाते हुए हमें प्रेरित किया और जिनसे हम खुद को जोड़ पाए जैसे कि- (image credit- Pinterest)

कपूर एंड संस

शकुन बत्रा की यह फिल्म बखूबी दर्शाती है कि माता-पिता के बीच के तनाव के कारण एक बच्चे और उनके समग्र परिवार पर क्या असर कर सकता हैI फिल्म में ऋषि कपूर, रत्ना पाठक, सिद्धार्थ मल्होत्रा एवं फवाद खान जैसे कलाकार शामिल थेI (image credit- IMDb)

डियर ज़िंदगी

फिल्म में मुख्य किरदार कायर (आलिया भट्ट) के द्वारा हमें यह दिखाया जाता है कि एक बच्चे को उनके माता-पिता की साथ की कितनी आवश्यकता होती है ताकि वह उसे समझे और जहांगीर (शाहरुख खान) ने हमें मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूक कियाI (image credit- IMDb)

तमाशा

इम्तियाज अली हमें वेद (रणबीर कपूर) के किरदार के द्वारा दिखाते है कि यदि बड़ों के दबाव में हम अपने सपने को छोड़कर दूसरी राह चुने तो हमारी हालत किसी रोबोट से अलग नहीं होतीI इसलिए माता-पिता को हमेशा उनके बच्चों को सपने देखने के लिए प्रेरित करना चाहिएI (image credit- IMDb)

तारे ज़मीन पर

फिल्म के माध्यम से हमें यह समझाया जाता है कि अपने बच्चे की समस्याओं को उनके बदतमीजी समझ कर नजरअंदाज ना करेI उनके पास रहकर उन्हें जानने की कोशिश करें ना कि उन्हें खुद से दूर कर देI फिल्म में आमिर खान एवं दर्शील जाफरी ने मुख्य किरदार निभाए थेI (image credit- IMDb)

पिकु

यह फिल्म पिकु (दीपिका पादुकोण) और उसके पिता के बीच की खट्टी-मीठी नोक-झोंक और समस्याओं को दर्शाती है कि माता-पिता चाहे जैसे भी हो लेकिन एक वक्त के बाद वह बच्चों जैसे हो जाते है और तब उनकी जिम्मेदारी उनके बच्चे की होती हैI (image credit- IMDb)

दिल धड़कने दो

मेहरा परिवार जिनके बीच कई समस्याएं होने के बावजूद भी वह ऊपर से खुद को खुशहाल दिखाते हैI लेकिन परिवार में एक दूसरे को समझना और उनके पसंद की का मान रखना आवश्यक हैI फिल्म में रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा एवं अनिल कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई हैI (image credit- IMDb)