Bollywood फिल्में जिन्होंने Social Issues पर बात की

हमारे समाज में फिल्में एक माध्यम है जनता को जागरूक करने का और उन्हें असलियत दिखाने काI इन फिल्मों ने हमें यह एहसास दिलाया कि इस समाज में रहने के लिए हमें इन मुद्दों पर अपनी आवाज़ उठानी चाहिएI (image credit- IMDb)

पिंक

इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक वकील का किरदार निभाया था जिन्होंने मीनल अरोड़ा (तापसी पन्नू) का केस लड़ा था जिसमें उन्होंने एक ही बात स्पष्ट करनी चाहिए कि ना का मतलब ना है! यदि औरत आपके साथ शारीरिक संबंध बनाने में इच्छुक ना हो तो उनके फैसले का मान रखेI (image credit- IMDb)

टॉयलेट एक प्रेम कथा

यह फिल्म हमारे भारतीय समाज के आज भी शौचालय बनाने से जुड़े पिछड़े हुए सोच को दर्शाती है और यह दिखाती है कि कैसे लोगों की खासकर की महिलाओं की स्वच्छता और स्वास्थ्य के लिए हर घर में शौचालय होना आवश्यक है ताकि हम बीमारी से बच सके और एक स्वच्छ समाज बना सकेI (image credit- IMDb)

स्वदेस

इस फिल्म में शाहरुख खान एक नासा साइंटिस्ट का किरदार निभाते है जो बहुत सालों बाद अपनी कावेरी अम्मा से मिलने उनके गांव में जाते है जहां जाकर उन्हें समाज में पनप रही गरीबी, जात-पात, अशिक्षा जैसे गंभीर समस्याओं से अवगत होता है और अपने देश में रह जाता हैI (image credit- IMDb)

ओ माय गॉड 2

यह फिल्म हमारे समाज के एक बहुत ही नाजुक लेकिन गंभीर विषय को दर्शाता है कि विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं को सेक्स एजुकेशन देना कितना आवश्यक हैI फिल्म में पंकज त्रिपाठी के किरदार कांति शरण मुद्गल ने इसी विषय पर अपनी आवाज़ उठाईI (image credit- IMDb)

माय ब्रदर निखिल

यह फिल्म बड़े ही कुशलता से एड्स या एचआईवी जैसे समस्याओं पर रोशनी डालती है एलजीबीटीक्यू जैसे मुद्दे पर भी बात करती हैI फिल्म में संजय सूरी, पूरब कोहली एवं जूही चावला ने मुख्य किरदार निभाए है इसे कई पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया हैI (image credit- IMDb)

मसान

यह फिल्म प्री मैरिटल इंटरकोर्स यानी की शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाने जैसे विषय पर लोगों के गलत विचारों को दर्शाती हैI फिल्म में जातिवाद की समस्या को भी दिखाया गया हैI फिल्म में श्वेता त्रिपाठी, विकी कौशल और ऋचा चड्ढा ने मुख्य भूमिका निभाई हैI (image credit- IMDb)

शुभ मंगल ज्यादा सावधान

फिल्म में एलजीबीटीक्यू की विषय पर बात की गई है कि कैसे अमन (जितेंद्र कुमार) एवं कार्तिक (आयुष्मान खुराना) को एक दूसरे से प्यार करने के बावजूद भी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैI आज भी माता-पिता अपने बच्चों को उनके सेक्सुअलिटी के लिए कसूरवाद ठहराते हैI (image credit- IMDb)