Bollywood Starkids जो जल्द करने वाले है अपना डेब्यू

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के आने वाले कुछ सालों में हम बहुत से बॉलीवुड एक्टर्स के बेटियों को अपना डेब्यू करते हुए देखने वाले हैI जहां शाहरुख खान से लेकर श्रीदेवी की बेटियां भी शामिल हैI कौन है यह बॉलीवुड के अपकमिंग जेनरेशन? (image credit- Instagram)

खुशी कपूर

'आर्ची कॉमिक्स' पर आधारित नेटफ्लिक्स की अगली फिल्म 'द आर्चीज' के साथ अपना डेब्यू करने जा रही है श्रीदेवी एवं बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूरI इनकी बहन जानवी कपूर ने 2018 में करण जौहर की फिल्म 'धड़क' के साथ अपना डेब्यू किया थाI (image credit- Instagram)

सुहाना खान

शाहरुख एवं गौरी खान की बेटी सुहाना खान अगली ही महीने अगस्त्य नंदा एवं खुशी कपूर के साथ थे आर्चीज में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैI इससे पहले भी वह एक शॉर्ट फिल्म कर चुकी है और कई बड़े ब्रांड का चेहरा भी हैI (image credit- Instagram)

शनाया कपूर

संजय एवं माहीप कपूर की बेटी शनाया कपूर बहुत जल्द करण जौहर की फिल्म 'बेधड़क' के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैI 'वृषभा' मोहनलाल के साथ एवं 'स्क्रू ढीला' में वह टाइगर श्रॉफ के साथ दिखने वाली हैI (image credit- Pinterest)

अलिज़ेह अग्निहोत्री

अलवीरा खान एवं अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलिज़ेह अग्निहोत्री इसी महीने अपने मामा सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी 'फर्रे' नामक फिल्म के द्वारा अपना डेब्यू करने जा रही हैI इस फिल्म में 'क्लास' के एक्टर ज़ेन शॉ भी दिखने वाले हैI (image credit- Pinterest)

पशमीना रोशन

बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन की बेटी और रितिक रोशन की बहन पशमीना रोशन जल्द ही 'इश्क विश्क' के रीमेक के साथ अपना डेब्यू करने जा रही है फिल्म में उनके अलावा रोहित सराफ एवं जुनैद खान भी दिखने वाले हैI (image credit- Pinterest)

राशा थडानी

रवीना टंडन एवं अनिल थडानी की बेटी राशा थडानी, जल्दी अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन के साथ अगले ही साल अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैI जिसे डायरेक्ट करने वाले है अभिषेक कपूरI फिलहाल राशन ने अपनी ग्रेजुएशन पुरी की हैI (image credit- Pinterest)