Advertisment

जानिए ब्रा पहनने के फायदे-नुकसान के बारे में

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
ब्रा पहनने को लेकर सबकी अपनी राय है। सिक्के के दो पहलू की तरह ब्रा पहनने के फायदे-नुकसान दोनों ही हैं। तो आइए जानते हैं कि हमें ब्रा पहनने से कौन से फायदे नुकसान होते हैं।

Advertisment

ब्रा पहनने के फायदे जानिए



1. ब्रेस्ट को सपोर्ट मिलता है

Advertisment


ब्रा पहनने से ब्रेस्ट को सपोर्ट मिलता है और वह नीचे की और नहीं खींचते। ब्रेस्ट की त्वचा के हिसाब से बचने के लिए ब्रा पहननी चाहिए।

2. बॉडी की मुद्रा अच्छी रहती है

Advertisment


ब्रा पहनने से आप सेहतमंद के साथ-साथ सुंदर भी दिखती हैं। ब्रा आपके शरीर को एक अच्छी मुद्रा देती है और साथ में इससे आपको पीठ का दर्द भी नहीं सहन करना पड़ता है।

3. कॉन्फिडेंस बढ़ता है।

Advertisment


ब्रा पहनने के कारण आपकी शेप अच्छी होने के कारण आप खुद को फिट और खुश महसूस करती हैं और इस के कारण महिलाओं में कॉन्फिडेंस बढ़ता हैं।

ब्रा पहनने के नुकसान

Advertisment


1. नींद पूरी होने में समस्या



ब्रा ना पहनने से हमारी त्वचा को बिना रुकावट सांस लेने का मौका मिल जाता है और साथ ही इससे हमारी तो अच्छा अच्छा महसूस करती है। ब्रा पहन कर सोने में हमें नींद आने में काफी दिक्कतें होती है जिससे हमारी
Advertisment
नींद भी पूरी नहीं हो पाती है।

2. निप्पल की शेप खराब होती है

Advertisment


ब्रा पहनने के कारण हमारे निपल्स के ऊपर प्रेशर बनता है जिससे हमारे निपल्स का साइज और शेष दोनों ही बिगड़ जाती है।

3. ब्रेस्ट सिस्ट की समस्या



ब्रा पहनने का मुख्य नुक्सान होता है ब्रेस्ट सिस्ट की समस्या। ब्रेस्ट सिस्ट की समस्या का कारण ऐसे तो बस ब्रा पहनना नहीं है पर फिर भी ये एक कारण तो है ही।



तो ये थे ब्रा पहनने के फायदे-नुकसान ।



साथ ही हमेशा अपने ब्रेस्ट के साइज की ही ब्रा पहनें। कोशिश करें कि रात में आप ब्रा उतार कर ही सोये। ब्रा का कलर आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
सेहत
Advertisment