सेलिब्रिटीज़ जो इंडिया आस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचेगी

१९ नवंबर को इंडिया-ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल का मैच अहमदाबाद में होने जा रहा है। इसमें बड़ी-बड़ी हस्तियों के पहुंचने की खबर आ रही है। आइये जानते हैं कि कौन-कौन सी हस्तियां इस फाइनल को देखने पहुंच सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)

The Narendra Modi Stadium

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम जहाँ 2023 का वर्ल्ड कप फाइनल होने वाला है उसे मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। यह गुजरात में साबरमती नदी के किनारे दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसकी सीटिंग कैपेसिटी 1, 32, 000 है। (Image Credit: pinterest)

Winning Captains Are Invited

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI ने वर्ल्ड कप फिनाले में अब तक की सारी क्रिकेट वर्ल्ड कप विनर टीम्स के कैप्टनस को इन्वाइट किया है। (Image Credit: X.com & Facebook)

Political Leaders Are Likely To Come

CWC 2023 फाइनल्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ दूसरे मिनिस्टर्स के शामिल होने की संभावना है। यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर एंथनी अल्बानीज़ को भी इन्वाइट किया गया है और वे भी फाइनल मैच अटेंड कर सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Former Cricketers

भारत के दो फॉर्मर क्रिकेटर, विश्व कप विजेता और कप्तान रह चुके कपिल देव और एमएस धोनी के भी वर्ल्ड कप में पहुँचने की संभावना है। इनके इलावा दूसरे फॉर्मर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और दूसरे क्रिकेटर्स के पहुंचने की उम्मीद भी है। (Images: Pinterest)

Singers To Perform

इंटरनेशनल सिंगर दुआ लीपा के क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने की रिपोर्ट्स आ रहीं हैं। हमारे देश के दिग्गज सिंगर प्रीतम चक्रवर्ती, गायक जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी के भी CWC में परफॉर्म करने की संभावना है (Image Credit: Instagram)

Celebrities

लीडर्स और फॉर्मर क्रिकेटर्स के अलावा, क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में फिल्म इंडस्ट्री के भी नामी हस्तियों के शामिल होने की चर्चा है जिसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, कमल हासन, मोहनलाल, वेंकटेश, नागार्जुन और राम चरण जैसे नाम सामने आ रहे हैं। (Image Credit: pinterest)

Air Show Performance

ICC Men's क्रिकेट वर्ल्ड कप में सूर्यकिरण एक्रोबैटिक टीम द्वारा एयर शो परफॉरमेंस के साथ फाइनल मैच की शुरुआत होने की सम्भावना हैं। (Image Credit: pinterest)