सिंगल मदर को क्या क्या चुनौतियों का सामना करना पड़ता है

भारतीय समाज में सिंगल मदर को बहुत कुछ सहन करना पड़ता है। समाज में उनके बारे में तरह-तरह की बातें की जाती है। इसके साथ ही उन्हें कमजोर भी माना जाता है। सिंगर मदर होना इतना कठिन नहीं है जितना समाज महिला के लिए बना देता है। आईए जानते हैं कि किन-किन कठिनाइयों का सामना एक सिंगल मदर को करना पड़ता है - (Image Credit: The Indian Express)

No emotional support

सिंगल मदर के लिए कोई भी भावनात्मक सपोर्ट नहीं होता है। जब महिला या मर्द अपने पार्टनर के साथ होते हैं तब वह अपने मन की जो भावनाओं को उनके साथ शेयर कर सकते हैं लेकिन सिंगल मदर इमोशनल सपोर्ट की कमी महसूस करती है। (Image Credit: Shethepeople)

Balance

एक सिंगल मदर बनने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है क्योंकि वर्क लाइफ में और निजी जिंदगी में बैलेंस बनाना उनके लिए एक चैलेंज बन जाता है (Image Credit: Pinterest)

Decision making

सिंगल मदर के लिए फैसले लेने में भी कई बार मुश्किल हो जाती है क्योंकि कोई भी डिस्कस करने वाला नहीं होता है खासकर जब डिसीजन बच्चों के साथ जुड़े होते हैं। (Image Credit: Education World)

Financial support

सिंगल मदर के लिए कोई आर्थिक सहयोग भी नहीं होता है। बच्चों के पालन पोषण से लेकर उनकी पढ़ाई और सभी खर्च सिंगल मदर को अकेले उठाने पड़ते हैं। (Image Credit: Zee News)

Burden Of Guilt

भारतीय समाज में महिलाओं को बाकी जिम्मेदारियां के साथ गिल्ट का भी बोझ उठाना पड़ता है। समाज में यह कह दिया जाता है कि अगर तुम थोड़ा सा सहन कर लेती तो आज बच्चे अपने पिता के साथ होते लेकिन महिला की कंडीशन को ही नहीं समझता।(Image Credit: Harper's BAZAAR)