कौन से परिवर्तन एक शादी में मान्य होनी चाहिए?

जैसे-जैसे जमाना बदल रहा है वैसे मनुष्य के विचार रिश्ते और जीवन को लेकर भी बदल रहे हैI आज के दौड़ में शादी सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण दिन है जिसमें आज के दौर में कई बदलाव आ रहे हैI कौन से है यह बदलाव? (image credit- Instagram)

इंटिमेट वेडिंग

अब वह समय नहीं रहा जब धूमधाम से शादी की जाती है और जहां तमाम दूर के रिश्तेदारों को भी न्योता दिया जाता हैI शादी साथ निभाना का अवसर है ना ही दिखावटी का और यदि वर वधु चाहे तो सिर्फ अपने गिने चुने करीबी जनों के साथ यह शुभ दिन सेलिब्रेट कर सकते हैI (image credit- Instagram)

लाइट कलर लहंगा

अब दिखावट का दौड़ गया जब दुल्हन ने कितना भारी और महंगा जोड़ा पहना है इसके बारे में सोचेI यदि दुल्हन चाहे तो अपने पसंदीदा रंग का लहंगा पहन सकती है और जरूरी नहीं कि उसे भारी भरकम जोड़ा ही पहनना पड़ेI जैसे कि आजकल कई ब्रेड सफेद या पिस्टल कलर के शादी के जोड़े में दिखे जाते हैI (image credit- Vogue India)

सादगी से भरा श्रृंगार

शादी में एक दुल्हन से ज्यादा खूबसूरत और कौन ही भला लग सकता है क्योंकि उसके चेहरे के चमक का मुकाबला कोई भी मेकअप नहीं कर सकताI आजकल कई दुल्हन एक मिनिमल मेकअप लुक और लाइट ज्वेलरी पहनती है ताकि वह अपनी शादी में कंफर्टेबल होI (image credit- ABP Live)

बराबर की जिम्मेदारी

जरूरी नहीं की एक शादी में हमेशा लड़की वालों की जिम्मेदारियां ही लड़के वालों से ज्यादाI जब लड़का लड़की बराबर है तो उनके परिवारों में जिम्मेदारियां भी बाद भी की होनी चाहिए इसलिए शादी से जुड़ी हर नियम और जिम्मेदारी दोनों परिवार है आपस में बराबर बांट लेI (image credit- Instagram)

दुल्हन का अपनी तरह खुश होना

कई बार दुल्हन से यह आशा की जाती है कि शादी के वक्त उसके चेहरे पर शर्म वह और वह शांत रहे लेकिन अपनी इस खुशी के दिन में उसे भी तो हक है खुश होने का? एक दुल्हन अपनी शादी में खूब नाचे गाए, मजे करे यही उचित हैI (image credit- Pinterest)

नियम में बदलाव

आजकल कई महिला पुरोहित शादियां करवा रही है जो कि हमारे समाज के लिए एक अच्छा बदलाव का प्रतीक हैI इसके अलावा यदि एक लड़की चाहि तो कन्यादान नहीं कर सकती है और वर-वधु अपने फेरों के वचनों में भी बदलाव ला सकते है, अपने मन मुताबिकI (image credit- India Map)