Common Sleep Myths you should know

आपने सोने को लेकर कई तरह के बातें सुने होंगे जो सच नहीं है लेकिन बचपन मे हमे बताई गई थी जैसे शीपस को गिनने से जल्दी नींद आती है या 8 घंटे की नींद बेहद जरूरी है। ऐसे कई मिथस है जो आपको पता होनी चाहिए। (Image Credit: ResMed)

8 hours sleep is important

यह कई लोगों के लिए संभव हो सकता है लेकिन कुछ लोग जिनका शीड्यूल उनसे अलग है उनके लिए 8 घंटे सोना संभव नहीं होता है। आज के समय मे कई लोग व्यस्त रहते है ऐसे मे यह कई के लिए संभव नहीं होता। (Image Credit: Sleep Review)

Afternoon nap is important

जिनका रात का शिफ्ट होता है वह दिन मे सो सकते है लेकिन जिनका रात का शिफ्ट नहीं है उनको दिन मे नहीं सोना चाहिए जिससे वह रात मे आराम से सो सके और अगर झपकी लेनी ही है तो 15-20 मिनट के लिए काफी है। (Image Credit: Rise Science)

Listening to peaceful music can help you sleep

यह सही नहीं है क्योंकि भले ही कुछ लोगों को पीसफुल गानों से नींद आ भी जाती हो लेकिन कई लोग ऐसे भी है जिनको नींद लाने के लिए पूरी तरह से शांति चाहिए होती है। (Image Credit: Sleep Education)

Counting sheep makes you feel asleep

आपने कई लोगों से यह बात सुनी होगी की अगर नींद ना आए तो मन मे शीपस को गिने जिससे आपको जल्दी नींद आ जाती है। लेकिन एक्स्पर्ट्स के अनुसार जिन लोगों ने शीपस को गिन कर सोने की कोशिस की वह बाकियों से 20 मिनट देरी से सोये। (Image Credit: iStock)

Bath before bed helps you sleep

सोने से पहले नहाने से आपके शरीर से दिन भर की गंदगी निकल जाती है और आपको काफी फ्रेश महसूस होता है लेकिन कही यह साबित नहीं किया गया है की नहाने के बाद अच्छी नींद आती है। (Image Credit: Healthline)