Self Care: महिलाओं के लिए अकेले समय बिताने के क्रिएटिव तरीके

आज की भागदौड़ जिंदगी में खुद के लिए थोड़ा सा वक्त निकालना बहुत फायदेमंद हो सकता है। अगर आप एक महिला है तो ये और भी जरूरी है चाहे आप एक प्रोफेशनल हो, गृहिणी हो या छात्रा दिन का कुछ समय खुद के लिए निकाले। ये आपकी सेहत और सोच को एक नई ऊर्जा दे सकता है।

जर्नलिंग करें

अपनी भावनाएँ, विचार या दिनभर की घटनाएं लिखें। ये आपके तनाव को कम करने के साथ आपको सेल्फ अवेयरनेस में मदद करेगा।

बुक रीडिंग

एक अच्छी किताब के समय बिताना आपके पर्सनालिटी डेवलेपमेंट में मदद करेगा साथ ही आपके नॉलेज को भी बढ़ाएगा फिर चाहे आप उपन्यास, बायोग्राफी या सेल्फ-हेल्प पढ़ें।

नई कुकिंग

कुछ नया बनाने की कोशिश करे। चाहे तो किसी पुरानी रेसिपी का नया वर्जन ही बना ले। इसमें मजा आएगा।

क्रिएटिव आर्ट

अगर आर्ट क्राफ्ट का शौक है तो पेंटिंग, स्केचिंग, डूडलिंग या क्राफ्टिंग जैसी गतिविधियों से स्ट्रेस कम करे और क्रिएटिविटी बढ़ाए। आप DIY भी ट्राय कर सकती है।

मेडिटेशन करे

अकेले रहने पर योगा और मेडिटेशन करना फायदेमंद होगा। ये आपको सेहत के साथ मानसिक शांति देगा।

गार्डनिंग

पौधों की देखभाल करने से जुड़ाव का एहसास दे सकता है साथ ही यह थैरेपी जैसा असर देता है।

मूवी या सीरीज़ देखे

अपनी कोई पसंदीदा फिल्म या शो देखकर खुद को रिचार्ज करे।

खुद को पैंपर करे

खुद की सेल्फकेयर करे। चाहे तो फेस मास्क, बबल बाथ, नेल पेंटिंग आदि ट्राई कर सकती है।

नई स्किल सीखें

कुछ नया सीखना हमेशा फायदेमंद होता है, जैसे कोई स्किल। आप पेंटिंग, कोडिंग या कोई नई भाषा सीख सकती है। ये ऑनलाइन कोर्स से सिख सकती है।