Fashion Tips: डांडिया के लिए स्टाइल करें यह यूनिक ड्रेसेज़

इस नवरात्रि के सीजन में सभी डांडिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में अपने कुछ ड्रेस को मिक्सअप करके या फिर इंडो वेस्टर्न स्टाइल के साथ डांडिया के लिए ड्रेसअप तैयार किया जा सकता है। आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही फैशन टिप्स।

Shrug, Tank Top, Jeans

किसी बंधनी या फिर गुजराती स्टाइल वाले श्रग के साथ टैंक टॉप और जींस को पेयर करके कंफर्टेबल डांडिया आउटफिट बना सकते हैं।

Anarkali

अनारकली डांडिया करते वक्त काफी ज्यादा खूबसूरत घेराव भी देती है। बांधनी या गुजराती स्टाइल अनारकली को स्टाइल करें।

Short Kurti

रेड ग्रीन या येलो जैसे वाइब्रेंट कलर कांबिनेशन वाले कुर्ती को जींस या फिर सलवार के साथ स्टाइल किया जा सकता है।

Skirt, Top, Dupatta

किसी भी स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप और मैचिंग या कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ स्टाइल करके इसमें ज्वेलरी ऐड करने से यह गरबा के लिए परफेक्ट आउटफिट बन जाता है।

Saree

वाइब्रेंट कलर की साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी स्टाइल की जा सकती है। साड़ी के अंदर स्कर्ट पहनकर साड़ी के प्लेट को चारों तरफ फैला दें तो यह बिल्कुल स्कर्ट जैसा बन जाता है।

A-line kurta

बांधनी या वाइब्रेंट कलर के ए लाइन कुर्ते को ज्वेलरी के साथ स्टाइल करके गरबे के लिए आउटफिट बनाया जा सकता है

किस बात का रखें ध्यान

यदि आपके पास वार्डरोब में डांडिया के लिए कोई आउटफिट नहीं समझ आ रहा। तो कपड़ों की मिक्सिंग करके भी आउटफिट बनाया जा सकता है