जानिए पांच Dating Reality Shows जिन्होंने मचाई OTT में Buzz

आजकल ओटीटी की दुनिया में डेटिंग रियलिटी शोस काफी ट्रेंड कर रहे हैंI विदेशी डेटिंग रियलिटी शोस से प्रेरित अब भारत की जनता को भी यह कंटेंट अपने देश में देखने को मिल रहा हैI कौन है वह शोस के जो ओटीटी के दर्शकों में काफी लोकप्रिय हैं?(image credit- Gadgets 360)

टेंप्टेशन आईलैंड- प्यार की परीक्षा (Jio Cinemas)

यह नया शो अमेरिकन रियलिटी शो टेंप्टेशन आईलैंड से ही प्रेरित है जहां चार रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स को सिंगल लड़के एवं लड़कियों के संग रहना पड़ता है ताकि उनकी प्यार की ताकत को परख सकेंI इस शो के होस्ट है करण कुंद्रा एवं मौनी रॉयI (image credit- The Times Of India)

लव इस ब्लाइंड (Netflix)

यह शो डेटिंग रियलिटी मे एक अलग ट्विस्ट लाता है जब शो में आए लड़के और लड़कियां एक दूसरे से ना मिलकर केवल मात्र आइसोलेटेड पॉड्स में रहकर एक दूसरे से भावनाओं के आधार में जुड़ने की कोशिश करते हैI ताकि शारीरिक नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से उनके बीच संबंध बनेंI (image credit- IMDb)

टु हॉट टु हैंडल (Netflix)

यह एक ऐसा शो है जहां पर अपने लिए पार्टनर की तलाश में कुछ आकर्षक लड़के एवं लड़कियों को एक आलीशान विला में रहने के लिए कहा जाता हैI जहां उन्हें एक दूसरे के साथ किसी तरह के शारीरिक संबंध के बिना कनेक्शन स्थापित करना पड़ेगा ताकि वह दिल से एक दूसरे को अपनाएI (image credit- IMDb)

लव आईलैंड (Peacock)

पूरा शो एक आयरलैंड में शूट किया जाता है जहां कई जवान युवक एवं युविकाओं की एक टुकड़ी को भेजा जाता है खुद के लिए पार्टनर ढूंढनेI जहां उन्हें कई तरह के टास्क या मिशन सौंपे जाते हैं जिस बीच उनके पार्टनर्स बदलते भी रहते हैंI (image credit- IMDb)

इंडियन मैच मेकिंग (Netflix)

यह शो भारत के अरेंज मैरिज ट्रेडीशन को ओटीटी के प्लेटफार्म पर लेकर जाता है जहां मुंबई की जानी-मानी मैचमेकर सीमा तपाड़िया सिंगल लड़का या लड़की की मदद करते हैं उनकी परफेक्ट मैच ढूंढने मेंI यहां आधुनिक रोमांस के साथ परिवार, संस्कृति और एस्ट्रोलॉजी भी मिली हुई होती हैI (image credit- IMDb)